– डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंतराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में होगा आयोजन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन 13 से 16 अप्रैल के बीच होगा। यह आयोजन डा भीमराव अम्बेडकर अंतराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में होगा। जिसमें 31 टीमें भाग लेंगी। इसमें सभी प्रदेशों की टीमों के साथ रेलवे, बीएसएनएल व सर्विसेज की टीमें शामिल रहेंगी। खिलाड़ियों के रुकने के लिए शहर के विभिन्न होटलों में व्यवस्था की जायेगी। उन्होने बताया कि कबड्डी भारत के गांवों, मोहल्लो में खेला जाने वाला लोकप्रिय व पारम्परिक खेलों में एक है। इस खेल में काफी प्रतिभाएं भी मौजूद है। कबड्डी से खिलाड़ी का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। टीम भावना भी व्यक्ति के भीतर आती है। अयोध्या जनपद में खेल जगत के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा जब अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अपना हुनर दिखायेंगे। इससे युवाओं को कुछ नया सीखने का अवसर भी प्राप्त होगा। दर्शकों के लिए यह एक रोमांच प्राप्त करने का अवसर भी होगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद लल्लू सिंह है। जिनके नेतृत्व में आयोजन समिति का गठन किया गया है। आयोजन समिति के सदस्यों को प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां सौपी गयी है। जिलाधिकारी व सांसद लल्लू सिंह के द्वारा आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया जा चुका है। प्रदेश सचिव राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न पदकों की विजेता टीम में शामिल अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों में उत्तर प्रदेश से एशियन कास्य पदक व विश्वकप स्वर्ण पदक राहुल चौधरी, विश्वकप स्वर्ण पदक नितिन तोमर, राजस्थान से कप्तान भारतीय कबड्डी टीम व अर्जुन एवार्डी दीपक निवास हुड्डा तथा ऐशियन गेम स्वर्ण पदक राजू लाल चौधरी, हिमांचल प्रदेश से पूर्व कप्तान भारतीय कबड्डी टीम व अजुन अवार्डी, पद्मश्री पुरस्कृत अजय ठाकुर, भारतीय रेल से सैफ गेम स्वर्ण पदक सुनील कुमार, प्रवेश कुमार, हरियाणा से ऐशियन गेम्स कास्य पदक व विश्व कप स्वर्ण पदक प्रदीप नरवाल, सुरेन्द नाडा, संदीप नरवाल, रितेशकुमार, दिल्ली के एशियन गेम्स स्वर्ण पदक मोहित छिल्लर जैसे खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। उन्होने बताया कि इसी प्रतियोगिता के उपरान्त बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर भारतीय टीम का भी चयन किया जायेगा।