-अवध विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा संवाद कार्यक्रम का किया गया लाइव प्रसारण
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में शुक्रवार को कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन से छात्र काफी उत्साहित दिखे और कहा कि प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों में परीक्षा की तैयारियों को लेकर ऊर्जा का संचार किया है। उन्होंने कहा कि हर छात्र में परीक्षा को लेकर एक मनोवैज्ञानिक डर होता है। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन से काफी हद तक तनाव को कम किया है।
प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा संवाद कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि विद्यार्थियों में निश्चित ही जीवन के प्रति प्रेरणा का भाव जाग्रत होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आने वाला समय शिक्षा तकनीकी का होगा। इसके लिए तैयार रहना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 देश की शिक्षा नीति को एक नई दिशा प्रदान करेगी जो कौशल पर आधारित होगी। कुलपति ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत सहज तरीके से छात्रों के मन में परीक्षा को लेकर जो तनाव बना होता है उसे बहुत हद्द तक काम किया। परीक्षा को उत्सव की तरह लेकर तैयारी करने की बात कही है।
निश्चित ही उनके इस मंत्र का छात्रों पर प्रभावकारी असर पड़ेगा और परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सात जनपदों के परीक्षा केन्द्रों पर चल रही है। छात्र पूरे मनोयोग से पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करें। निश्चित ही परीक्षा के दौरान तनाव नही होगा। परीक्षा की तैयारियों के समय अभिभावकों को भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उनके साथ मृदु व्यवहार करें। कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, प्रो0 के.के. वर्मा, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, इंजीनियर शाम्भवी मुद्रा शुक्ला, अशीष मिश्र सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।