जनपद मे मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-11 लाख 48 हजार लगभग बच्चों व किशोर किशोरियों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित

अयोध्या। जनपद के बच्चों एवं किशोरों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए जनपद के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्कूलों मे आज से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। कनौसा गर्ल्स कान्वेंट स्कूल  में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने स्कूल की प्रधानाचार्य, टीचर के साथ स्कूल के बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को इस दिवस के महत्व और अभियान की जरूरत पर बताया कि इस दवा के इस्तेमाल से पेट के हानिकारक कीड़े नष्ट हो जाते हैं और इसका फायदा सबके बेहतर स्वास्थ्य के रूप में मिलता है। सभी बच्चों को साल में दो बार प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर एलबेंडाजोल की दवा खानी चाहिए। जिले के 1 से 19 साल तक के लगभग 11 लाख 48 हजार बच्चों एवं किशोरों को कल एलबेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय राजा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों के माता-पिता को भी स्कूल में बुलाया जाए एवं उनकी उपस्थिती में बच्चों को दवा दी जाए। इससे पैरेंट्स के भी बीच इसके प्रति जागरूकता बढ़ेगी । साथ ही इससे संबन्धित पोस्टर एवं बैनर को भी स्कूल परिसर में लगाया जाए ताकि इसका उचित प्रचार एवं प्रसार भी हो सके।

चिकित्साधिकारी डा. अजय राजा ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस को सफ़ल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास,पंचायतीराज विभाग,अल्पसंख्यक विभाग, समस्त निजी विद्यालय एसोशिएशन अध्यक्ष एवं एविडेन्स एक्शन सहयोग प्रदान करेंगे । साथ ही 25 से 27 जुलाई को मॉप-अप किया जाएगा जिसमें छूटे हुये बच्चों को दवा खिलाई जाएगी । उन्होने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस के लिए जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक तैयारी पूरी कर ली गयी है। स्कूलों एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दवा खिलाने के लिए पर्याप्त एलबेंडाजोल की दवा की उपलब्धता भी कर दी गयी है।

इसे भी पढ़े  ऊंचे और लंबे होंगे रामपथ से जुड़ी गलियों के रैंप

डॉ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन में सभी विभाग का सहयोग जरुरी है द्य आशा, आँगनवाड़ी, एएनएमको भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है द्यउन्होंने बताया कि 1वर्ष से 2 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की ) गोली पीसकर खिलानी है वहीं 2 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की 1 गोली चबाकर खानी है कि ये दवा इस प्रकार देनी है 6 से 19 वर्ष) के बच्चों को एल्बेंडाजाल-400 मिलीग्राम की एक एल्बेंडाजोलगोली चबाकर पानी के साथ अध्यापकों के सामने खिलायी जाएगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक से दो साल के बच्चों को एल्बेंडाजाल-400 मिलीग्राम की आधी गोली चूरा करके तथा दो से तीन साल के बच्चों को एक गोली चूराकर पानी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा खिलायी जाएगी।

इसके अलावा चार से पांच साल के बच्चे एक गोली चबाकर पानी के साथ लेंगे। साथ ही दवा आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में ही खिलायी जाएगी, घर ले जाने के लिए नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही जो बच्चे बीमार हैं अथवा पहले से कोई दवा ले रहे हैं, उन्हें इस अभियान के तहत दवा नहीं खिलायी जाएगी।

पेट के कीड़े की दवा एल्बेंडाजाल के फायदे :एनीमिया में कमी एवं पोषण स्तर में वृद्धि, बच्चों में शारीरिक वृद्धि और वजन बढ़ना, मानसिक एवं शारीरिक विकास में बढ़ोत्तरी, अन्य बिमारियों से बचने हेतु प्रतिरोधी क्षमता बढ़ना, स्कूल में उपस्थिति बढ़ने में सहायक होना और बच्चों की याददाश्त में वृद्धि और स्कूल में सक्रिय रहना। इस अवसर पर अर्बन नोडल डा राम मणि शुक्ला, डीएचईआईओ वीपी सिंह, डीपीएम राम प्रकाश पटेल, डीसीपीएम अमित कुमार, , जिला सम्न्व्यक आरकेएसके सतीश वर्मा , डीईआईसी मैनेजर डा हम्माद , एनयूएचएम के जिला समन्वयक सुशील वर्मा , एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya