फैजाबाद। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति से जुड़े पेंशनरों ने अल्प पेंशन को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ईपीएस-95 योजना के तहत 186 उद्योगों के जिसमें केन्द्र सरकार के सभी उद्यम उपक्रम सह कर क्षेत्र के उद्योग परिवहन निगम, विद्युत निगम व निजी क्षेत्र के उद्योग शामिल हैं ऐसे पेंशन धारकों द्वारा पूरे जीवनभर अंशदान करने के बाद भी 200 रूपये से 2500 रूपये तक मात्र अल्प पेंशन मिलता है जिससे उनका गुजारा नहीं हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट के फैंसले के बाद भी पेंशनधारकों को उनके पूर्ण वेतन पर उच्चतम पेंशन नहीं दिया जा रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सिक्रेटरी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। प्रदर्शन में के.के. सिंह, सूर्यभान पाण्डेय, चन्द्रमणि तिवारी, मो. शोएब, राम मिलन, रमेश गुप्ता, ओपी पाण्डेय, जेएन त्रिपाठी, के.के. श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद पाण्डेय, आरएन सिह, मो. कयूम, जयकरन शर्मा, नवाब हैदर, जुबेर अहमद, दीपक लाल चैधरी, राम खेलावन, रामयज्ञ पाठक, मो. इदरसीस, राम सूरत शर्मा आदि शामिल रहे।
अल्प पेंशन को लेकर राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन
3