हिन्दू महासभा त्रिदंडी का राष्ट्रीय व प्रान्तीय अधिवेशन कल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-तैयारियां पूरी, कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू

अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी का राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय अधिवेशन कल 25 अगस्त को यहां अम्बर पैलेस, तारा पैलेस कालोनी, निकट आकाशवाणी में आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिये देशभर से पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।

आज यहां प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि राम नगरी में हो रहे इस अधिवेश में जिसको राशन उसको आरक्षण सहित मथुरा, काशी, लक्ष्मण टीला समेत बांग्लादेष में हिन्दुओं पर हुये हमलों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा होने की उम्मीद है।

इसके अलावा मथुरा, काशी, लक्ष्मण टीला समेत बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुये हमलों के मुद्दों के अलावा पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की मजबूती को लेकर अधिवेशन में चर्चा की जायेगी और संगठन की भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा और विभिन्न धार्मिक मुद्दों पर एक साझा दृष्टिकोण तैयार किया जाएगा।

श्री त्रिवेदी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि राम मन्दिर निर्माण के बाद अयोध्या में हो रहे अधिवेशन में संगठन के भावी रणनीतियों खासकर वर्ष 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उतरने पर चर्चा होगी। हालांकि चुनाव आयोग की तकनीकी कारणों को हिन्दू महासभा की नीतियों के साथ चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों चुनावी मैदान में उतारने के लिये अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा राजनैतिक दल को तैयार किया गया है, जिसकी विधिवत घोषणा कल अधिवेशन के दौरान की जायेगी।

पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंग सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष राम तिवारी प्रदेश प्रवक्ता दिवाकर विक्रम सिंह प्रदेश मंत्री राकेश दत्त मिश्रा, महिला महामंत्री आरती यादव प्रदीप सोनी भावना ठाकुर, प्रमोद त्रिवेदी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

इसे भी पढ़े  मां कामाख्या धाम महोत्सव में जगदीशपुर विधायक का हुआ सम्मान

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya