नर सेवा नारायण सेवा से भी बड़ी : डॉ. विजय कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग, ओथ सेरिमनी का हुआ आयोजन

अयोध्या। शहर के चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट में बुधवार को चौथे वर्ष ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग, ओथ सेरिमनी व फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । डॉ. विजय कुमार ने अपने उदबोधन में कहा कि नर सेवा नारायण सेवा से भी बड़ी है, साथ ही मरीज की सेवा की सारी जिम्मेदारी नर्स की होती है जो कि मरीज के परिजनों से बढ़कर होती है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. के. आर. वर्मा ने नर्सिंग की नवीन छात्राओं को अपनी सीनियर छात्राओं से सीखने की बात कहते हुए कहा कि गुरु के साथ-साथ हमारा सीनियर भी हमें बहुत कुछ सिखा सकता है, इसलिए सभी छात्राओं को अपने सीनियर से भी लगातार कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए, इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज से आए विशिष्ट अतिथि मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार ने कहा कि सहयोगी और कर्मठ नर्सिंग स्टॉफ के बिना चिकित्सा कार्य असम्भव है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि आज की महिलायें हर क्षेत्र में शक्तिशाली हैं, उन्हें अपनी शक्ति का आंकलन करते हुए हर क्षेत्र में उतरना होगा तभी हमारा समाज मजबूत होगा। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए , जिन्हें वहां बैठे दर्शकों ने खूब सराहा । तदोपरान्त ए.एन.एम., जी.एन.एम. की नवीन छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा अपने कार्य के प्रति मानव सेवा हेतु शपथ ली गई । चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट लगातार चौथे वर्ष अग्रसर होते हुए नर्सिंग के क्षेत्र में ऐसी प्रतिभाओं को मेडिकल के क्षेत्र में उतार रहा है जो कि मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर है । डॉ. चौधरी ने अपने सम्बोधन में ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की छात्राओं को कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई पूरी कर अपने कार्य के प्रति सदैव सजग रहने को कहा । नर्सिंग इंस्टिट्यूट की निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी ने अपने सम्बोधन में छात्राओं से कहा कि आपने अपनी शिक्षा का जो क्षेत्र चुना है वह शिक्षा की सभी विधाओं से ऊपर है, क्योंकि इसमें मानव सेवा शामिल है । प्रशासनिक, सिविल, इंजीनियरिंग सेवा व सरकारी कर्मचारी तो हर व्यक्ति बनना चाहता है, मानव सेवा में वही लोग आते हैं जो जीवन में कुछ अलग हटकर करना चाहते हैं, क्योंकि मानव सेवा ईश्वर की सेवा से भी कठिन है । कार्यक्रम के दौरान रविमणि चौधरी, डॉ. अविनाश साहू, डॉ. सी.पी. गुप्ता, राजेश यादव, भरत प्रकाश सागर, सहदेव, इमरान व प्रधानाचार्य, अध्यापिकायें कामिनी, रिंकी, भावना, सुमन, श्वेता, कीर्ति, स्वाती, जूही, आदि मौजूद रहे ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya