फाइनल में नन्सा बाजार ने सरायरासी को हराया

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-अभिनव भारत न्यास ने मिल्कीपुर में कराई कबड्डी प्रतियोगिता


मिल्कीपुर। मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खेल मैदान पर अभिनव भारत न्यास के तत्वावधान में दो दिवसीय जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर निगम अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी भारतीय संस्कृति व गांव से जुड़ा हुआ खेल है। खो खो, शतरंज, कुश्ती जैसे खेल भारतीय संस्कृति पर आधारित है।

जब से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है खेलो को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई है। प्रतियोगिता में मौजूद उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कबड्डी गांव से जुड़ा खेल है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कैसे बड़ा मंच मिले इसके लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है। कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहला सेमीफाइनल राजेपुर व नन्सा बाजार के बीच खेला गया जिसे नन्सा बाजार की टीम ने 27-24 के अंतराल से तथा दूसरा सेमीफाइनल सरायरासी व युवा पल्टन के बीच खेला गया।

जिसे सरायरासी की टीम ने 23 -22 के अंतर से जीता।फाइनल मुकाबला नन्सा बाजार व सरायरासी के बीच खेला गया जिसमें नन्सा बाजार की टीम ने 48-34 के अंतराल से जीत दर्ज की।प्रतियोगिता में नन्सा बाजार टीम के मुकेश कुमार को बेस्ट रेडर व सराय रासी टीम के उत्कर्ष को बेस्ट कैचर चुना गया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम के कैप्टन मुकेश कुमार को ट्रॉफी व 21000 की पुरस्कार राशि का चेक तथा उपविजेता टीम के कैप्टन उत्कर्ष को ट्रॉफी के साथ 11000 का चेक प्रदान किया।प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को खेलकिट व प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया तथा खिलाड़ियों को एक अमरूद का पौधा भी उपहार में दिया गया।कार्यक्रम को पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या के प्रतिनिधि रोहित सिंह ने भी संबोधित किया।

इसे भी पढ़े  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नई जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

प्रतियोगिता का संचालन कर रहे अभिनव सिंह राजपूत ने कहा कि उनकी संस्था भविष्य में आगे भी ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को खेल से जोड़कर आगे बढ़ाने का मंच प्रदान करेगी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिनव भारत न्यास के प्रबंधक सूर्य नारायण सिंह,अभिनव सिंह राजपूत,विजय प्रताप सिंह,रूद्र नारायण पांडे,अतर सिंह यादव, संदीप यादव,पूजा सिंह ,अरविंद राही,अरविंद प्रताप,आशुतोष पटेल,उमेश वर्मा,सरवरे आलम,मोहम्मद इमरान,सुरेश कुमार,यशवेंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह,अनुज कुमार,अनिल पांडेय समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेल प्रेमी उपस्थित रहे

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya