अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा के द्वारा चलाये जा रहे 29 मार्च से फीसमाफी अभियान के तहत शहर के नन्द कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक राजेश नन्द ने अपने स्कूल में पढ़ने वाले करीब 300 सौ बच्चों की फीस माफ कर दिया। फीसमाफी का लेटर जनौस के प्रदेश महासचिव को सौंपा। नन्द कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस विषम परिस्थितियों में हम सभी प्रबन्धको की जिम्मेदारी है कि गरीब व किसानों के बच्चों की फीस माफ करे। जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि इस महामारी में राजेश नन्द ने फीस माफ करके बड़ा ही सराहनीय काम किया है संगठन इनका आभारी रहेगा। इसी तरह 5 और विडब्यले के प्रबन्धको से फीस माफ करने की बात चल रही है। इस अवसर पर माकपा के नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी,जनौस नेता कामरेड मुन्ना सिंह मौजूद रहे।
नन्द कॉन्वेंट स्कूल ने माफ की तीन माह की फीस
3
previous post