अयोध्या। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद नीरज निगम के दिशानिर्देश पर ज्ञान प्रकाश तिवारी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में नामिका अधिवक्ताओं की बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।
बैठक में सभी नामिका अधिवक्ताओं से राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये जाने वाले वादो- आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एन.आई.ऐक्ट), बैंक वसूली वाद, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर), भूमि अधिग्रहण वाद, सर्विस मैटर से संबंन्धित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले, राजस्व वाद, जो जनपद न्यायालय में लम्बित हों आदि के संबंध में जानकारी दी गयी और यह सुझाव दिया गया कि वे वादकारियों को प्रेरित करें कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मुकदमों का निस्तारण कराकर लाभान्वित होवें। 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अनुक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा यह कहा गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद जनसामान्य से यह आह्वान करती है कि उक्त आयोजित होने वाली लोक अदालत में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले तथा अपने मामले को सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत में निस्तारित करायें।
बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ज्ञान प्रकाश तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार मिश्र एवं नामिका अधिवक्ता कमलेश कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार श्रीवास्तव, सरजू प्रसाद धर दूबे, अशोक कुमार, प्रमोद शंकर पाण्डेय, विजय बहादुर वर्मा, आनन्द श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, अकील अहमद सिद्दीकी, वेद प्रकाश, अजीज हसन, सुनील कुमार, रामनाथ एवं किशोर न्याय बोर्ड की एडवोकेट श्रीमती कंचन दूबे आदि उपस्थित हुए।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad नामिका अधिवक्ताओं की हुई बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …