अयोध्या। राम जन्म भूमि थाना पुलिस ने एक किशोर के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में नागा साधु को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को थाना क्षेत्र स्थित हनुमानगढ़ी सिंह द्वार निवासी एक नागा साधु उपेंद्र दास की ओर से अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के दंत धवन कुंड निवासी 15 वर्षीय किशोर के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। प्रकरण में पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद राम जन्म भूमि थाना पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास, गाली गलौज और धमकी तथा पाक्सो अधिनियम के तहत देर शाम नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था। बुधवार को थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी नागा साधु उपेंद्र दास को कटरा चौकी प्रभारी ने श्री राम अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का पुलिस ने चालान किया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad किशोर से दुष्कर्म के आरोप में नागा साधु गिरफ्तार
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …