– जनौस कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में आज मंदिर की भूमि पर अबैध कब्जे के खिलाफ 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 7 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आज जिलाधिकारी को सम्बोधित मांग पत्र उनकी अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौप कर त्वरित कार्यवाही की मांग किया। मजिस्ट्रेट ने न्याय पूर्ण कार्यवाही करने की बात कही।
जनौस के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि नाई समाज के धर्मशाला को भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। यह मंदिर की भूमि राजा देयरा ने समाज को रखरखाव के लिए आजीवन के लिए दिया था और उसको खरीदने व बेचने का किसी को कोई हक नहीं हैं।
और समाज तहसील खतौनी में दर्ज था ,लेकिन इन लोगों ने राजस्व टीम से मिलकर समाज का नाम कटवा कर जमीन का गलत तरीके से बैनामा करा लिया।और भूमि पर अबैध कब्जा कर रहे है उसको रोकबाने के लिए हाइकोर्ट से स्थगन आदेश भी है और तत्कालिक एसडीम ज्योति सिंह ने दबंगो को खारिज करते हुए 5 पन्नो का आदेश भी नाई समाज के पक्षय में दिया लेकिन वर्तमान
एसडीएम द्वारा एक एप्लिकेशन के आधार पर दबंगो को कब्जा करने के लिए खुली छूट दे रखी है।संगठन कड़ा रोष प्रकट करता है और मांग करता है कि समाज को राहत दे और अबैध कब्जे से धर्मशाले की जमीन को मुक्त कराए।नही तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।