-का. सु. साकेत महाविद्यालय प्राचार्य ने की बैठक
अयोध्या। का.सु. साकेत महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद के तहत गठित की गई गठित समिति के साथ सोमवार को बैठक की। जिसमें अलग-अलग बिन्दुओ के लिए सात समन्वयकों तथा सात संयोजकों की समिति बनाई गई है। प्राचार्य डॉ.अभय कुमार सिंह ने बताया कि समन्वयकों तथा संयोजकों की समिति निर्धारित समय में अपना कार्य पूरा करेगी।
बैठक में शैक्षणिक गतिविधि की समन्वयक डॉ. उपमा वर्मा व संयोजक डॉ. मनोज कुमार छापड़िया, टीचिंग, लर्निंग और मूल्यांकन समिति के समन्वयक डॉ. शिव कुमार तिवारी व डा. आशुतोष त्रिपाठी, शोध, नवाचार और प्रसार के डॉ. राम सरदार यादव व डॉ. फ़ौज़दार यादव, अवसंरचना, अधिगम संसाधन के डॉ. अशोक कुमार राय और डा. रचना सिन्हा, छात्र सहायता और प्रगति के डॉ. परेश कुमार पाण्डेय और डॉ. कविता सिंह, शासन, नेतृत्व और प्रबंधन के डॉ. अनुराग मिश्र और डॉ. दानपति तिवारी, संस्थागत मूल्य और सर्वोत्तम कार्यप्रणाली के समन्वयक डॉ. मिर्जा शहाब शाह व संयोजक डॉ. अशोक कुमार मिश्र उपस्थित थे।
सभी ने प्रबन्ध समिति के सक्रिय आर्थिक और प्रशासनिक सहयोग का आह्वाहन भी किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने समय-समय पर प्रदेश के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों को अनिवार्य रूप से नैक ग्रेडिंग के लिए आदेश जारी किया है। साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य की यह पहल उसी परिदृश्य में देखा जा सकता है।