बीकापुर। रहस्यमय ढंग से अपने चाचा के बरखी में शामिल फिर अचानक वहां से कैसे खजुरहट रेलवे स्टेशन के पास पटरी के किनारे एक 18 वर्षीय युवती का कटा शव बरामद होने से आसपास सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय 112 डायल पुलिस तथा जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया ।
जानकारी के अनुसार अयोध्या- प्रयागराज रेलखंड पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित खजुहट रेलवे स्टेशन के समीप प्रातः अयोध्या से प्रयागराज जाने वाली सरयू एक्सप्रेस से घटना होने की लोग सम्भावना व्यक्त कर रहे हैं। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची जीआरपी एवं कोतवाली पुलिस की छानबीन में शव के समीप मृतका का आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड के अनुसार तारुन थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी रामपुर भगन क्षेत्र के सागरपुर निवासी राम आशीष की 18वर्षीय पुत्री अंतिमा के रुप में पहचान हुई है। पुलिस प्रशासन द्वारा मृतका के परिजनों एवं तारुन थाना व पुलिस चौकी रामपुर भगन को दी गई सूचना पाकर परिजनों में मचा कोहराम मच गया। वहीं घटना के कारणों की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।
4
previous post