-सभी की फोटो परिक्षेत्रीय कार्यालय में लगाने का निर्देश
अयोध्या। पुलिस महकमे में अच्छी वर्दी के प्रति प्रेरणा के लिए माह जून में चलाए गए मेरी वर्दी मेरी शान अभियान के तहत चयनित परिक्षेत्र के दो डिप्टी एसपी समेत 30 कर्मियों को आईजी ने सम्मानित किया। सभी को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा सभी की फोटो परिक्षेत्रीय कार्यालय में लगाने का निर्देश दिया है।
परिक्षेत्र के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह की ओर से जून माह में मेरी वर्दी मेरी शान अभियान का श्री गणेश किया गया था और पुलिस महकमे में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से वर्दी के साथ परिक्षेत्रीय कार्यालय ने ब्यौरा तलब किया था। परिक्षेत्रीय कार्यालय को मिले फोटो और विवरण के आधार पर जनपद अयोध्या में क्षेत्राधिकारी अयोध्या के पद पर तैनात डिप्टी एसपी डॉ राजेश तिवारी, अयोध्या कोतवाल निरीक्षक अश्वनी पांडेय, बाराबंकी के डिप्टी एसपी सुमित त्रिपाठी, उपाधीक्षक परीक्षाधीन प्रभारी थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी, थाना कुर्सी के उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसपी अंबेडकर नगर के पीआरओ उप निरीक्षक अभय मौर्य, सुल्तानपुर की महिला आरक्षी कुमारी सेजल, महिला सहायता प्रकोष्ठ की उपनिरिक्षक चित्र सिंह,अमेठी के शिवरतनगंज थाने के उपनिरीक्षक नीशू तोमर, फ़ुरसतगंज थाने के मुख्य आरक्षी सुधीर पटेल व परिक्षेत्र कार्यालय के उपनिरीक्षक रणजीत सिंह यादव समेत अन्य को चुना गया। चयनित लोगों को परिक्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आईजी केपी सिंह ने नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की पहचान ही यूनिफॉर्म सेवा के रूप में है। जब कोई पुलिसकर्मी चाक चौबंद वर्दी में अपनी ड्यूटी पर खड़ा होता है तो उसकी जनता में एक अच्छी छाप जाती है तथा स्वयं की अच्छी पहचान बनती है। अच्छी वर्दी के प्रति लगाव तथा सम्मान बढ़ाने के लिए महकमे की ओर से परिक्षेत्र में यह अभियान शुरू किया गया था, जिससे पुलिसकर्मियों में वर्दी के प्रति स्वाभिमान का एहसास हो सके। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को प्रेरणा देने के लिए इन सभी चयनित कर्मियों की फोटो परिक्षेत्रीय कार्यालय में चस्पा की जाय।