उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक ने ग्रहण किया कुलपति का कार्यभार
कुमारगंज। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति के रूप में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ बृजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रो जे एस संधू अपना कार्यकाल बीच में ही छोड़ राजस्थान के जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यभार ग्रहण करने के लिए रवाना हो गए। कुलपति कार्यालय में नवागत कुलपति डॉ बृजेन्द्र सिंह कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने सभाकक्ष में कुलपति प्रो जे एस सन्धु के साथ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रो जे एस संधू ने इस विश्वविद्यालय को जो गति प्रदान की है मैं अपने कार्यकाल के दौरान उसे गतिमान करने का प्रयास करूंगा। नवागत कुलपति डॉ बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की पुरानी ख्याति को हासिल करना मेरा लक्ष्य है और इसमें विश्वविद्यालय के सभी कर्मियों का पूरा सहयोग देने का अव्हवाँ किया। उन्होंने कुलपति प्रो संधू के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद काम शुरू करने का कोई दूसरा समय नही आता हम अपने लक्ष्य को तभी प्राप्त कर सकते हैं जब आज ही से और अभी से अपना कार्य प्रारम्भ कर देंगे। डॉ सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का नायक मूल्यांकन हमारी प्राथमिकता है।कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि प्रो संधू जहां से कार्य छोड़ कर विदा हो रहे हैं उसे आगे ले जाना हमारी प्राथमिकता है। इससे पूर्व निवर्तमान कुलपति प्रो संधू ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गए प्रयासों से बैठक में नवागत कुलपति को अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो जे एस सन्धु को कुलपति कार्यालय के स्टाफ द्वारा कुलपति डॉ बृजेन्द्र सिंह की उपस्तिथि में अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गयी। कुलपति प्रो जे एस सन्धु को औपचारकरूप से विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति डॉ बृजेन्द्र सिंह,विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मियों ने अतिथि गृह से भावभीनी विदाई दी।नवागत कुलपति डॉ बृजेन्द्र सिंह ने दोपहर बाद 3 बजे वेटनरी कालेज के प्रेछ्याग्रह में विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों से भेंट की व उन्हें अपना संदेश दिया।