पुलिस के खुलासे के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओ ने राहत की सांस ली
अयोध्या। शहर का माहौल खराब करने की कोशिश के मामले में पुलिस के खुलासे के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओ ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को एसएसपी शैलेश पांडेय से मुलाकात कर उन्हें बुके देकर मुबारकबाद दी। इस दौरान टाट शाह मस्जिद के मौलाना मुखतारूल हसन बगदादी ने कहा कि अयोध्या पुलिस तारीफ के काबिल है।
जिस तरह से अयोध्या शहर का अमन-चैन खराब करने की कोशिश की गयी थी उस पर उम्मीद के खिलाफ जाकर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।वही मुस्लिम धर्मगुरुओ ने भी धैर्य का परिचय देकर कानून पर विश्वास किया और उन्हें न्याय मिला। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर फेंके गए थे उससे शहर का माहौल खराब हो सकता था।
इस अवसर पर जामा मस्जिद टाट शाह के इमाम समसुल कमर, आलिम मौलाना मुख्तार उल हसन बगदादी, टाट शाह मस्जिद सदर सुल्तान अशरफ, व नायब सदर कमर राइनी आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।