अयोध्या। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अतंर्राष्ट्रीय संयोजक इंद्रेश कुमार का 72वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने समारोहपूर्वक मनाया। इस मौके पर महानगर संयोजक हाजी सईद अहमद ने बताया कि इंद्रेश कुमार का जीवन एवं व्यक्तित्व भारत एवं विश्व में कौमी एकता के लिए जाना व पहचाना जाता है। उनका पुरा जीवन भारत माता की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए कुरबान है। इस दिशा में कार्य करते हुए उन्होने लगभग 100 से अधिक देशो की यात्रा कर एक अभूतपूर्व कार्य किया।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवघ प्रांप्त प्रभारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने कहा कि डा0 इंद्रेश का 72वां जन्म दिवस इसलिए भी खास महत्व रखता है क्योंकि उन्होंने उन विकट परिस्थितियों में प्रचार प्रसार किया जब भारतीय संस्कृति पर चारों ओर से हमला और कुठाराघाट चल रहा था। उस विषम परिस्थितियों में उन्होंने न सिर्फ अपने दायित्वों को सरअंजाम दिया बल्कि पुरी तत्परता एवं मुस्तैदी के साथ जो भारत की छवि को धुमिल कर रहे थे उनको नेस्तनाबूत ही नहीं किया वरन और भी उनके द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचारों एवं गलत मंशाआें का माकूल जवाब भी दिया। बाटीघाट सिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर पर एक वृहद भंडारे का अयोजन भी किया गया। अयोजनकर्ता माता पटल मिश्र ने इस मौके पर आए हुए सभी सम्मानित संतों, महंतों एवं ब्राह्मणों को फल एवं दक्षिणा देकर इंद्रेश कुमार के दीर्घकालिक जीवन के लिए आशीष मांगा। वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अयोध्या महानगर के संयांजक हजी सईद, सबाना बेगम, नाज बानो, डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने सैय्यद गुलाब साह के मजार पर ,चादर चढाकर उनके सफल एवं दीर्घकालिक जीवन की कामना की। इस मौके पर सपरिवार उपस्थित होकर गरीब एवं यतीम लोगों को फल एवं मिठाईया वितरित कर इंद्रेश कुमार के लिए मन्नत मांगा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने भाजपा के लिए किया सम्पर्क
Check Also
खेलों से बढ़ता है आपस में भाईचारा : विनय सिंह टुनटुन
-न्याय पंचायत सिरसिर की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय विद्यालयों …