गुड्डू खां की अगुवाई में सहीम नसीम रफीक व कमलेश वर्मा ने किया भोज
रुदौली। बंदरों के लिए विशेष भोज ! वो भी मंगलवार के दिन मुस्लिम भाइयों की ओर से,स्थान पटरंगा मंडी व आस पास के गांवो में आयोजन।मेन्यु में फलाहार के साथ लैया गुड़ चना मटर व गेंहूँ शामिल।जी हां चौंकिए नही आपने सही पढ़ा और जाना है।मंगलवार को अयोध्या जिले के मवई ब्लॉक अंतर्गत पटरंगा मखदूमपुर लोधपुरवा रानीबाजार गायत्रीनगर व मखदूमपुर में एक भव्य बंदर भोज का आयोजन हुआ।ये भोज गुड्डू खां की अगुवाई में सहीम अहमद रफीक अहमद कमलेश वर्मा जयसिंह वर्मा ,सुनील श्रीवास्तव, नसीम खां ने किया।हिंदुओ के देवता के स्वरूप बजरंगबली का स्वरूप इन वेजुबां बंदरो की भूख मिटाने के लिए मवई क्षेत्र के मुस्लिम भाई सामने आये है। दरअसल कोरोना महामारी को लेकर देश सहित पूरे जिले में लॉक डाउन चल रहा है जिसके चलते गरीब मजलूम मजदूर के अलावा इन वेजुबान वन्य प्राणियों सहित घुमंतू पशुओं के सामने खाने पीने का संकट शुरू हो गया है।पटरंगा मंडी में वर्षों से बंदरो ने अपना आशियाना बना रखा है।जो इस समय लॉक डाउन के दरिमियान भूख से मरने के कगार पर पहुंच गए है।जब इनकी फिक्र किसी ने नही की तो कुछ मुस्लिम भाइयों ने अपने टोली के साथ एक ट्राली में पांच कुंतल गेहूं 50 किलो चना 50 किलो मटर एक कुंतल लैया 100 तरबूज 50 किलो संतरा 50 किलो अंगूर सौ दर्जन केला लेकर पटरंगा मंडी पहुंचे।और पांच अलग अलग गांवो में भोज का आवाहन कर बंदरो का आवाहन किया।देखते ही देखते भूख से व्याकुल लगभग दो हजार बंदरो की भीड़ भंडारे में टूट पड़ी।और इच्छा अनुसार आहार ग्रहण किया।भोज करने वाले गुड्डू खां ने बताया एक बंदर का बच्चा रोज उनके घर की छत पर आता है।जिसे उनकी पत्नी व 8 वर्षीय बेटी अस्फी फातिमा रोज भोजन देती है।उनके इस कार्य को देख उन्हें बंदर भोज करने की तरकीब सूझी।मुस्लिम भाइयों की इस पहल पर पटरंगा के व्यवसाई सुनील गुप्त ,आशीष गुप्त, विश्वनाथ गुप्त, रमापति गुप्त, भोलानाथ गुप्त, राजू गुप्त ने खूब सराहना की।व्यवसाई ने कहा कि अब हम सभी भी बंदरो को रोज कुछ न कुछ खिलाएंगे।
पटरंगा थाने में भी आयोजित हुआ बंदर भोज
मंगलवार को पटरंगा थाने में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अगुवाई बन्दर भोज का आयोजन हुआ।इस भोज में थाने का प्रत्येक स्टॉफ भूखे बंदरो को खिलाने के लिए अपने पास से कुछ न कुछ लाए हुए थे।एसएसआई रमेश पांडेय अभिषेक त्रिपाठी नागेंद्र सिंह उमा वर्मा रुचि प्रीती आदि पुलिसकर्मियों ने गेहूं केला अंगूर संतरा का भोज कराया।