महाशिवरात्रि व बसंत उत्सव पर हुई संगीत संध्या

महाशिवरात्रि व बसंत उत्सव पर हुई सगीत संध्या

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-भारत की लुप्त हो रही परंपराओं को जीवंत कर रहा यश म्यूजिकल ट्रस्ट

अयोध्या। यश म्यूजिकल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रंगमंडल की प्रस्तुति में संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन बड़ा रमना स्थित क्रिस्टल कॉटेज गेस्ट हाउस में हुआ। यह कार्यक्रम महाशिवरात्रि एवं बसंत गीतों पर आधारित था जिसका उद्घाटन बंगाली समाज के वरिष्ठ सदस्य तपन मुखर्जी एवं वरिष्ठ हास्य कवि रामानंद सागर द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।इसके पश्चात वरिष्ठ कवि रामानंद सागर जी ने अवधी भाषा में सरस्वती वंदना मोर अकिल नहीं मैया गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में शिव जी का गीत का लेके शिव का मनाई हो शिव मानत नाहीं गाकर गायिका तोषी तिवारी ने सबकी तालियां बटोरी। इसके पश्चात सीताराम ने बूढ़े बैल पर ना जाऊंगी मोरे सांवरिया, मदन गोपाल ने जिनके हृदय त्रिपुरारी बसे, तपन मुखर्जी ने थककर चूर भई राह में अकेली, निर्मल जी ने मां के मंदिर का पंछी रहा, विवेक पांडे ने भंगिया ना हमसे पिसाई पिया, शालिनी राजपाल ने झूमे रे रंग बसंती झूमे, कमलजीत ने सोच सोच जियरा हमार घबराए अवधी गीत प्रस्तुत कियाघ्। घनश्याम, शिवकुमार, विजय श्रीवास्तव ने भी अपने गीतों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का आकर्षण शिव जी गीतों के अलावा सात साल का छोटा बच्चा रहा, जिसने स्वयं हारमोनियम बजाकर शिव स्तुति गाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया। अक्षत नाम का यह बच्चा संगीत नाटक अकादमी लखनऊ की गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके हमारे जिले का नाम रोशन किया। जिसके गायन में तबले पर संगत कर रहे उन्हीं के गुरु संजय कुमार जी जो स्वयं एक वरिष्ठ तबला वादक है। कार्यक्रम में सभी ने बहुत सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी शिव भजन और बसंत पर झूमे लोग वाहिद जी तबला पर थे सीताराम जी ढोलक पर,हारमोनियम पर रामानंद सागर जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानंद सागर जी ने की।

इसे भी पढ़े  सड़क पर करें नियमों का पालन, नहीं पड़ेगी किसी के त्योहार में खलल

कार्यक्रम की आयोजिका संगीता आहूजा द्वारा शिव शंकर चले कैलाश की बुंदिया पड़ने लगी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोता संगीत में मंत्र मुग्ध रहे। संस्था की अध्यक्ष संगीता आहूजा ने बताया कि यह कार्यक्रम शहर के सभी कलाकारों को समर्पित खुला मंच है जिसमें सभी संगीत के शौकीन एवं कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं जिसे कलाकारों का महाकुंभ का नाम दिया गया संस्था द्वारा समय-समय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे ।

कार्यक्रम में व्यापार मंडल से जनार्दन पांडे उर्फ बबलू पंडित एवं शाहिद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक का आगमन हुआ उन्होंने संस्था के कार्य को बहुत सराहा और आशीर्वाद दिया।अंत में संस्था की सभी सदस्य ,बबीता यादव,मेनका सिंह, नीलम श्रीवास्तव, काजल पाठक, यश कुमार,सौरभ दास,अभिषेक सेन, देव मित्रा ने संस्था की कोषाध्यक्ष सुमिष्ठा मित्रा जी के साथ आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya