प्रेम प्रसंग में डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलालपुर माफी गांव निवासी एक युवक की दीपावली की रात पुलिस पिकेट के पास डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई,पिकेट पर तैनात सशस्त्र होमगार्ड जवानों को वारदात की खबर तक नहीं लगी। वारदात प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दी गई। हत्या के बाद फोनकर मृतक के परिवार को वारदात और शव तिराहे के पास गुमटी के पीछे पड़े होने की जानकारी दी गई। जानकारी पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के नेतृत्व में सीओ तथा कोतवाल ने मौका मुआयना किया है। मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आला क़त्ल डंडे बरामद किया है। साथ ही दोनों का चालान किया है।

गांव निवासी युवक मुकेश कुमार पुत्र रामदुलार कोरी का इसी गांव के तिराहा निवासी मलगु निषाद के घर आना-जाना और उसकी 19 वर्षीय पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह मुंम्बई में रहकर टैक्सी चलाने का काम करता था और त्योहार को लेकर मुंबई से गांव आया था। दीपावली की रात भी अविवाहित मुकेश कुमार कोरी गांव निवासी मलगु के घर गया था, इसी दौरान देर रात मलगु ने उसको आपत्तिजनक हाल में देख लिया और डंडे से पिटाई शुरू कर दी, जिसके चलते मुकेश की मौत हो गई।

अगले दिन भोर में शव मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। तहरीर में मृतक के बड़े भाई सुरेश कुमार का कहना है कि उनका छोटा भाई मुकेश कुमार दीपावली की देर रात शौच के लिए घर से बाहर गया था। आरोप लगाया कि मेरा कुछ घंटे बाद उसके मोबाइल फोन पर फोन आया और जातिसूचक गाली देकर कहा गया कि तुम्हारे भाई को जान से मार कर सैनी पान भंडार जलालपुर माफी तिराहा दुकान के पीछे लिटा दिया है तथा उसका मोबाइल लेकर जा रहे हैं, आकर शव को ले जाओ।

इसे भी पढ़े  हनुमान गढी से साधु संतों ने निकाली निशान यात्रा, शुरू हुई अवध की होली

कोतवाल राजेश कुमार राय ने मंगलवार को बताया कि मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर उसके गांव के ही मलगु निषाद एवं बबलू निषाद के खिलाफ हत्या, गाली-गलौच और एससी/एसटी एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी।पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को उनके घर के बगल से गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद चालान किया गया है और वारदात में प्रयुक्त दो डंडे बरामद किये गए हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya