-बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र की घटना
अयोध्या। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र की चौकी मोतीगंज अंतर्गत ग्राम शंकरपुर मजरे रमऊपुर में 58 वर्षीय अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। बीकापुर कोतवाल श्याम सुंदर पांडे समेत कई थानों की पुलिस ने पहुंच कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीकापुर क्षेत्र के मोतीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा गंगापुर के मजरे रमऊपुर का निवासी 58 वर्षीय राम करन उर्फ गुड्डू दूबे पुत्र राम मूरत दूबे बीती रात अज्ञात लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलने पर रात में ही बीकापुर कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ने विधिक कार्यवाही करते हुऐ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतक के परिजनों ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है ।
परिजनों के मुताबिक पूर्व में भी मृतक के ऊपर प्राणघातक हमला हो चुका है। जिस मामले में एक महिला समेत पांच लोगों के विरुद्ध बीकापुर कोतवाली में धारा 307 का मुकदमा भी दर्ज है। पूर्व में हुए प्राणघातक हमले के अभियुक्तों सहित 6लोगों पर मृतक की माता ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक पर भी कई गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत बताया जाता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टक के लिए भेज दिया गया है।