दवा छिड़काव के लिए लगाये गये 20 सफाईकर्मी
अयोध्या। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राम नगरी अयोध्या भी अलर्ट हो गई है।अयोध्या नगर निगम ने आज 20 सफाई कर्मियों को मशीन के साथ निगम क्षेत्र में रवाना किया जिसमें से 12 सफाईकर्मी राम नगरी अयोध्या में व 8 सफाई कर्मी फैजाबाद शहर में जगह-जगह दवाओं का छिड़काव करेंगे। इसके साथ ही फ़ैज़ाबाद शहर में दस वाशबेसिन भी लगाए जा रहे हैं ताकि आने जाने वाले लोग वाशबेसिन में अपने हाथ साफ कर सके।सभी वाशबेसिन में साबुन भी रखा जाएगा। विश्वव्यापी महामारी बन चुका कोरोना वायरस को लेकर राम नगरी अयोध्या भी अलर्ट पर है। अयोध्या के सभी प्रतिष्ठानों व जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर लोगों को कोरौना के बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कोरोना का कोई इलाज नहीं है बचाव ही इलाज है जिसको लेकर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी गंभीर हो गए हैं।कोरोना वायरस को देखते हुए राम नगरी में नव संवत्सर व रामनवमी की पूर्व संध्या पर होने वाले रामकोट की परिक्रमा भी स्थगित कर दी गई है।विक्रमादित्य महोत्सव समिति के अध्यक्ष राज कुमार दास ने रामकोट की परिक्रमा स्थगित करने का निर्णय लिया। इस परिक्रमा में सैकड़ों संत महंत व भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार भी भाग लेते हैं।रामकोट की परिक्रमा की परिधि में ही रामलला का गर्भ गृह आता है।