अयोध्या। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी ने जिले के 5 शिक्षकों को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से नवाजा। इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों से प्रेरणा लेकर समाज को नई दिशा में ले जाने का संकल्प भी लिया ।कार्यक्रम के संस्थापक व पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने इस मौके पर शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया । श्री पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि शिक्षक चाहे तो समाज को एक ऐसी दिशा प्रदान कर सकता है जिसके सहारे समाज का हर व्यक्ति देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। शिक्षक दिवस के मौके पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम न सिर्फ शिक्षकों का सम्मान करेंगे बल्कि उनके दिखाए हुए रास्तों पर भी चलने का पूरा प्रयास करेंगे। श्री पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि शिक्षकों के हित के लिए अगर आजादी के बाद किसी सरकार ने सबसे बड़े फैसले लिए हैं तो वह मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव की सरकार थी जिसने शिक्षकों के सम्मान के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव स्वयं एक शिक्षक थे इसलिए वह शिक्षकों का दर्द बखूबी समझते थे और यही कारण था कि उनकी सरकार और उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में भी शिक्षक हितों पर विशेष ध्यान रखा गया। श्री पाण्डेय ने कहा कि गुरु की महिमा को भगवान ने भी स्वीकार किया है ऐसे में शिक्षकों के महत्व को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ राम शंकर त्रिपाठी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि शिक्षकों ने अपने जज्बे से समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका तो अदा की ही जरूरत पड़ने पर हथियार उठाकर देश की रक्षा में भी वे पीछे नहीं रहे।उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों का ही जज्बा है कि देश को उन्होंने ऊंचाइयों तक ले जाने में भरपूर मदद की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मान सिंह यादव ने कहा वह समाज कतई विकास के मार्ग पर अग्रसर नहीं हो सकता जहां शिक्षकों का सम्मान ना हो ।उन्होंने कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य ने आचार्य चाणक्य के संरक्षण में वह कर दिखाया जो किसी नामुमकिन से कम नहीं था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने इस मौके पर कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने शिक्षकों को वह सम्मान दिया है जिसके वह हमेशा से हकदार रहे। श्री सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने अपने अपने कार्यकाल में शिक्षकों के हित के लिए तमाम व्यवस्थाएं की थी ।समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि आज के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय समेत सभी अतिथियों ने डॉक्टर ओपी यादव सिराजुल हक, श्री नारायण द्विवेदी ज्योतिषी अमिताभ सिंह अंजू वर्मा को सम्मानित किया । इस मौके पर उन्होंने सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व अंग पत्र प्रदान किया। श्री यादव ने बताया कि यह आयोजन पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन की देखरेख में पिछले 8 सालों से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी शिक्षक सभा के जिला महासचिव डॉ घनश्याम यादव ने किया। इस मौके पर माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस मौके पर गुरुकुल महाविद्यालय के ब्रह्मचारी बच्चों ने मंत्रोचार कर समा बांध दिया एवं मुस्लिम बच्चों द्वारा नाते पाक पढ़ा गया। इस अवसर पर लेखक डाॅ0 राम शंकर त्रिपाठी द्वारा यशपाल- सोच! समझ! सरोकार! के बड़े कथाकार की पुस्तक का विमोचन हुआ तथा कार्यक्रम मेें कु0 नेहा को जूनियर क्रिकेट टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रीलंका खेलने के लिए चयन हुआ। इनका भी इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया। कार्यक्रम की स्वागत समिति में डॉ घनश्याम यादव विमल सिंह यादव संत प्रसाद मिश्र अवनीश सिंह रामचरित यादव डॉक्टर नागेंद्र सिंह रमेश सिंह आनंद कुमार शुक्ल अमरनाथ सिंह रामचंद्र वर्मा मोहम्मद अजहर अली डॉ हरी नारायण ओझा अवनीश वर्मा अवधेश यादव रवींद्र गुप्ता प्रभाकर सिंह जय प्रकाश चैरसिया लालचंद यादव जगन्नाथ यादव अक्षेतश्वर दुबे अशोक साहनी राम कैलाश यादव कुंवर नृपेन्द्र विक्रम सिंह मृत्युंजय सिंह सत्यप्रकाश खलीक अहमद खान अंबुज मालवीय हनुमान प्रसाद मिश्र दलसिंह आर पटेल सुरेश कुमार हरिश्चंद्र आदि शामिल रहे इस मौके पर प्रदेश महासचिव शिक्षक सभा एस0पी0 पटेल, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, राम लखन यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, राम अचल यादव, बख्तियार खान, चैधरी बलराम यादव, अनूप सिंह, अमृत राजपाल, हाजी अशद अहमद, छोटे लाल यादव, कमलेन्द्र नारायण पाण्डेय, भानु प्रताप सिंह, रामभवन यादव, पंकज पाण्डेय, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, विशाल पाल, श्रीमती मीरा यादव, रामबक्स यादव, राकेश यादव, शक्ति जायसवाल, राम अंजोर यादव, शहबाज लकी, गजराज तिवारी, मंजीत यादव, ओ0पी0 पासवान, अजय विश्वकर्मा, लाल बहादुर शुक्ला, करन यादव, मुकेश यादव, रजत गुप्ता, शियाशु तिवारी, नीरज तिवारी, जय प्रकाश यादव, नागेश्वर कोरी, रुद्रमणि तिवारी, रत्नाकर दूबे, तरजीत गौड़, राजू यादव, आयुष श्रीवास्तव, मंशूर आलम, सुल्तान खां, जाबिर खान, अंगद यादव, अहमद अली, आचार्य नागेन्द्र, शशिकान्त, ज्ञान यादव, विनोद यादव आदि।
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …