-नेताजी के विचारों व कार्यों को स्मरण करने के लिए हुई गोष्ठी
अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नेताजी स्व मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धरती पुत्र दिवस के रूप में मनाया गया। नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई और नेताजी के विचारों और कार्यों को स्मरण करने के लिए विचार गोष्ठी की गई । निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यूं तो सत्ता परिवर्तन कई बार हुए लेकिन सत्ता के साथ व्यवस्था का भी परिवर्तन नेताजी के मुख्यमंत्री बनने पर ही हुआ । नेताजी ने अपने अपने हर मुख्यमंत्रित्व काल में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक निर्णय लिए ।
प्रदेश में चुंगी व्यस्था की समाप्ति , प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी को भी माध्यम बनाना , त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अनुसूचित जाति , पिछड़े वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था करना , रक्षामंत्री रहते शहीद होने वाले जवानों की बॉडी उनके घर पर राजकीय खर्च पर पहुंचाना और पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्ठि की व्यवस्था आदि ऐसे बुनियादी काम है जिनसे व्यवस्था में परिवर्तन हुआ है । नेताजी के कार्यों का जब निष्पक्ष मूल्यांकन होगा तब नेताजी को सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध , लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अतुलनीय समर्पण नेता के रूप में किया जाएगा ।
गोष्ठी का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया । गोष्ठी में वरिष्ठ नेता छोटेलाल यादव , मनोज जायसवाल , अमृत राजपाल , हामिद जाफर मीसम, चौधरी बलराम यादव श्रीमती सरोज यादव , मुस्कान सावलानी , मोहम्मद शुएब , ओरौनी प्रसाद पासवान , दानबहादुर सिंह, आजाद सिंह , अरुण वर्मा , नूर बाबू , अंसार अहमद , मंजीत यादव , फरीद कुरैशी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ।