सेवा भारती ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक अभिनंदन, पौधरोपण व वृक्ष बन्धन का किया आयोजन
फैजाबाद। सेवा भारती अयोध्या महानगर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर के.पी. एकेडमी फिरोजपुर में पौधरोपण ,शिक्षक अभिनंदन एवं वृक्ष बन्धन कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती के मंत्री डॉ. प्रेमचन्द्र पांडेय की मार्गदर्शन में विद्यालय की शिक्षिकाओं व छात्रों ने परिसर में नीम व सागौन के पौधे रोपे। महानगर स्वास्थ्य सेवा प्रमुख डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बच्चों ने आम ,नीम आदि के बृक्षों को रक्षासूत्र मौली बांध कर उनकी देख रेख का संकल्प लिया। शिक्षक अभिनंदन को सम्बोधित करते हुए डॉ. त्रिपाठी ने कहा हम जीवन भर जिससे भी कुछ सकारात्मक सीखते हैं वह सभी हमारे शिक्षक का स्वरूप हैं, और एक शिक्षक ही हमारे समाजोपयोगी व्यक्तित्व का निर्माण कर सकता है, इसप्रकार वह राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की सबसे अहम भूमिका है, इसलिए वे सदैव अभिनंदनीय हैं।
आयोजन में शिक्षकों का सम्मान विद्यालय के प्रबंधक अमोल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं अमिता, श्वेता, शिवानी, सफिया, खुशबू, यशोदा,प्रिया, व बबिता, शालिनी, करन, प्रदीप, निधि, आशुतोष, निकिता, सौम्या, शारिक, सौरभ सहित कक्षा 6 से बारह तक सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।