मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत इनायतनगर कस्बा के आस्तीकन रोड के सामने सौ एयर भूमि पर 38 लाख की लागत से बनने वाले अटल मंडप का शिलान्यास फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह ने रविवार की शाम लगभग 4 बजे किया।सांसद ने मौजूद ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की सभी समस्याओं को बहुत जल्द दूर कर दिया जाएगा इतना ही नहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित ग्रामीणों को अधिकारियों द्वारा चिन्हित कर उनको भी लाभ पहुंचाया जाएगा क्षेत्र में अटल मंडप बन जाने से लोगों को शादी विवाह संपन्न कराने में काफी सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर केडी शर्मा ,सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्या ,रूदौली प्रभारी चंद्रबली सिंह, रामसजीवन मिश्रा वरिष्ठ सदस्य, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष ओपी तिवारी, भाजपानेता पवन कुमार उपाध्याय ,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष बब्लू पासी, विजय कुमार चौबे, एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक अजय मिश्रा ,राज धर तिवारी, बीपी मौर्या, सन्तोष शुक्ला, वीरेंद्र मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
17
previous post