-श्रीष एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गये थे
अयोध्या। यूक्रेन से सकुशल वापस लौटे श्रीष पाठक से सांसद लल्लू सिंह ने मुलाकात की। श्रीष पाठक अयोध्या जनपद के सरियावां ग्राम सभा के रहने वाले है। श्रीष एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गये थे। जहां स्तिथि खराब होने के बाद भारत सरकार के प्रयासों की वजह से उनकी वतन वापसी हुई।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक शक्तिशाली राष्ट्र के रुप में अपनी छवि पूरी दुनिया के समक्ष प्रस्तुत की है। यूक्रेन में युद्ध की स्थिति होने पर वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों की सकुशल वापसी के लिए प्राथमिकता के आधार पर सरकार ने प्रयास किये। इंडियन एम्बेसी ने छात्रों की दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया। सरकार लगातार यूक्रेन व सीमावर्ती राज्यों के सम्पर्क में रही। सभी से संवाद स्थापित करने का क्रम जारी रहा। आपरेशन गंगा का सफल परिणाम देखा गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय मौजूद रहे।
पिपरी गांव के रहने वाले भरतलाल से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष
-जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बीकापुर के पिपरी गांव के रहने वाले भरतलाल से मुलाकात की। उनका पुत्र संधी लाल यूक्रेन में अध्ययन के लिए गया था। जिसके एक दो दिन में भारत आ जाने की सम्भावना है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि यूक्रेन से छात्रों की वतन वापसी को लेकर केन्द्र सरकार के प्रयासों से छात्र व उनके परिजन पूरी तरह से संतुष्ट है।
वहीं महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने महानगर के 6 छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की वजह से कुशल क्षेत्र के लिए पार्टी पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल को भेजा। भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह व भानू प्रताप सिंह ने महाजनी टोला निवासी छात्र त्रिशूल गुप्ता के परिजनों से, ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह ने गद्दौपुर निवासी विजय यादव के परिजनों से, महानगर मंत्री काशीराम रावत ने ब्रहम बाबा निवासी अंशुल श्रीवास्तव के परिजनों से, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा गौड़ ने कोठा पार्चा निवासी जयंत प्रताप गुप्ता के परिजनों से, पार्षद दल की नेता अशोका द्विवेदी ने अवधपुरी फेज 2 अभिजीत यादव के परिजनों से, मण्डल प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने दर्शननगर निवासी रोमिल कौशल के परिजनों से मुलाकात की। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की।