मिल्कीपुर तहसील में विश्रामालय परिसर इंटरलॉकिंग कार्य का सांसद ने किया शिलान्यास

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-तहसील परिसर में प्रेस क्लब व सार्वजनिक शौचालय का भी जल्द होगा शिलान्यास : अवधेश प्रसाद

मिल्कीपुर । मिल्कीपुर तहसील परिसर में सांसद अवधेश प्रसाद ने 22 लाख रुपए की लागत के विश्रामालय एवं इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया। सांसद अवधेश प्रसाद ने इसके साथ ही साथ तहसील परिसर में प्रेस क्लब और सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण कराए जाने के क्रम में जल्द ही उसका भी शिलान्यास किए जाने की घोषणा की है। अधिवक्ता सभागार के ठीक सामने विश्रामालय सहित इंटरलॉकिंग कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि हमारा सपना है कि मिल्कीपुर और अयोध्या को विकास के नाम पर आपसदारी, भाईचारा के नाम पर देश के नक्शे में चमकता हुआ देखा जाए।

इस दौरान उन्होंने मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी की सरकार मे किए गए विकास कार्यों को भी एक एक कर गिनाया। उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेराजगारी, और भष्टाचार चरम है। आज किसान छुट्टा मवेशियों से परेशान है। सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही हैं। छुट्टा मवेशियों के हमले से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। लेकिन सरकार ने पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सांसद ने कहा कि चुनाव में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी।

भारतीय पार्टी के नेता बौखलाए हुए। मुख्यमंत्री जी जितनी बार मिल्कीपुर आते है, उतनी बार भाजपा का पांच हज़ार वोट घट जाता हैं। मिल्कीपुर की महान जनता उपचुनाव में भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी और समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी। कार्यक्रम को सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष राम जी पाल, बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष दिनेश कांत सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

इसे भी पढ़े  हनुमान गढी से साधु संतों ने निकाली निशान यात्रा, शुरू हुई अवध की होली

कार्यक्रम में समाजवादी अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष शिवशंकर यादव, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन मिल्कीपुर पवन शुक्ला, गंगा प्रसाद दुबे, शंभूनाथ तिवारी, अमरजीत सिंह, अंसार अहमद, खुशीराम पांडेय, शिव पूजन पांडेय, सुनील शुक्ला व जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya