पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगी सांसद कबड्डी चैंपियन लीग

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

रामलीला मैदान कनकपुर मया में 29 को होगा आयोजन

गोसाईगंज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ब्लाक स्तरीय सांसद कबड्डी चैंपियन लीग के आयोजन के संदर्भ में संचालन समिति की एक बैठक राम जानकी मंदिर मया बाजार में संपन्न हुआ।

29 सितंबर को रामलीला मैदान कनकपुर मया में चैंपियन लीग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मया ब्लाक के ग्रामसभा स्तर की टीमें जिसमे16 से 20आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग लेंगे। टीमों का रजिस्ट्रेशन चार स्थानों पर मया बाजार में जिलाकोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मोदनवाल मोबाइल नंबर 8299421112, महबूबगंज में संजय गुप्ता मोबाइल नंबर 9453514786, गोसाईगंज में बजरंग चौरसिया मोबाइल नंबर 9721860273 व अरवत में संदीप गुप्ता मोबाइल नंबर 9450 8886767 के पास ग्रामसभा स्तरीय टीमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

टीम के खिलाड़ी संबंधित ग्राम सभा के ही होंगे, आधार कार्ड अनिवार्य होगा तथा सभी खिलाड़ी 16 से 20 आयु वर्ग के ही होंगे।विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार, ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।सभी टीमों से अच्छे खिलाड़ियों का चयन करके ब्लॉक स्तरीय टीम भी तैयार किया जाएगा जिसे जिला पर होने वाली जिलाचैंपियन लीग में खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

उक्त संचालन समिति में ब्लाक प्रमुख मया उमेश प्रताप कप्तान सिंह, दान बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष द्वय घनश्याम पांडे ,अशोक वर्मा ,पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनीत सिंह विन्नू, जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह डिंपल, जिलाकोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मोदनवाल,रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य पंकज सिंह, विनोद सिंह, चंद्र भूषण पांडे , मंडल महामंत्री सुरेन्द्र पांडेय, गोपाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya