-संसद निधि से 89 लाख में हुआ है निर्माण, अब जनपद में कुल 10 ऑक्सीजन प्लाट
अयोध्या। सांसद निधि से निर्मित ऑक्सीजन प्लॉट का सांसद लल्लू सिंह ने लोकापर्ण किया। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर में निर्मित ऑक्सीजन प्लॉट की कुल क्षमता 500 ली प्रति मिनट है। इसके निर्माण में लगभग 89 लाख का खर्च हुआ है। इसके साथ जनपद में पीएम केयर फण्ड, सांसद निधि व अन्य स्रोतों से मेडिकल कालेज दर्शन नगर, जिला चिकित्सालय महिला एवं पुरूष, 100 शैय्या अस्पताल कुमारगंज, श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या, सीएचसी पूरा बाजार व मसौधा सहित जनपद में कुल 10 ऑक्सीजन प्लाट का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
उद्घाटन के अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कोरोना महामारी आने से पूर्व न तो देश में इससे निपटने साधन, पीपीई किट, मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने कोरोना महामारी का डट कर सामना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी सम्हालते हुए प्रतिमाह 4000 का मानदेय देने की सराहनीय पहल की है। देश व प्रदेश महामारी से निकल कर विकास के पथ पर लगातार अग्रसर हो रहा है। कोरोना काल में मुफ्त राशन की योजना से गरीब परिवारों को सहारा देने का कार्य सरकार ने किया।
दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए जनपद में 10 आक्सीजन प्लॉट स्थापित किए गये है। जिससे भविष्य आक्सीजन की किसी भी प्रकार की कोई कमी न आए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, राकेश पाण्डेय राना, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी, सीएचसी अधीक्षक सहित अन्य कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।