आईपीडीएस योजना के तहत निर्मित किये गये हैं विद्युत उपकेन्द्र
अयोध्या। आईपीडीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया गया। इस दौरान योजनाओं की उपलब्धियों पर भी चर्चा हुई। सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने 33/ 11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कैंट (वजीरगंज) व 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र अयोध्या (मक्खापुर) का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। लोकार्पण अवसर को सम्बोधित करते हुए सांसद सिंह ने कहा कि जनता के सुख सुविधा के लिए सरकार की ओर से कई महत्वकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं योजनाओं के तहत निर्बाध विद्युत व्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि हर घर बिजली पहुंचाने का कार्य सरकार ने किया है। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार गुप्त ने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र कैंट की योजना में 5.8 करोड की लागत आई है। इससे लगभग 1500 उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। विद्युत उपकेन्द्र मक्खापुर की लागत 6.2 करोड़ है। जिससे वर्तमान में 11 उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में इस क्षमता को बढ़ाया जाएगा। आयोजन के पूर्व अतिथियों को विद्युत विभाग के अफसरों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। लोकार्पण अवसर पर विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता इं. सुशील गर्ग, विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता गुप्त, उपखंड अधिकारी इं.रामभेज वर्मा, कार्यदायी संस्था मेसर्स सत्यसाई, विभागीय कर्मचारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।