-जिलाधिकारी से मिलकर सांसद ने पीड़ित लोगों को पुनर्स्थापित करने की किया मांग
अयोध्या। शुक्रवार को सांसद अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री पवन पांडे व सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेताओं का पदाधिकारियों के साथ चौक क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी पहुंचे जहां पर उन्होंने बुलडोजर की कार्रवाई से पीड़ित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने एक-एक कर सभी पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
पीड़ित लोगों ने सांसद से रो-रोकर अपनी व्यथा बताई। साथ ही साथ सांसद ने कहा कि लोगों का मकान व दुकान तोड़ा जाना भगवान श्री राम की मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बिना किसी नोटिस के लोगों के मकान व दुकान को उजाड़ दिया गया यह किस प्रकार का न्याय है। भीषण गर्मी में लोग बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने मामले को लेकर जिलाधिकारी अयोध्या से मुलाकात की और पीड़ित लोगों को पुनर्स्थापित करने की मांग की। सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़ित लोगों को उचित मुआवजा व आवास देने की भी मांग जिलाधिकारी से की। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही पीड़ित लोगों को पुनर्स्थापित किया जाएगा।
सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मंत्री पवन पांडे,जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष ओपी पासवान आकिब खान, जय सिंह राणा,श्रीचंद यादव,साहब लाल यादव,अनस खान सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।