-सांसद ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से 24 घंटे में परिक्रमा पथ दुरुस्त करने की मांग की

अयोध्या। मंगलवार को सांसद अवधेश प्रसाद ने 30 अक्टूबर को होने वाली ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा पथ का नाका हनुमानगढ़ी से जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी से मोदहा क्रॉसिंग तथा सहादतगंज से मोदहा चौराहे तक औचक निरीक्षण किया। परिक्रमा पथ के निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन की तैयारियों व परिक्रमा पथ पर अव्यवस्था को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद ने गहरा असंतोष भी व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रशासन आदि अधूरी तैयारी के साथ परिक्रमा आयोजित कर रहा है परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे मौजूद हैं और जिम बालू भरकर स्थिति को छिपाया जा रहा है।परिक्रमा पथ के कई हिस्सों पर कटीले तार भी पाएंगे जिससे श्रद्धालुओं के घायल होने का भी खतरा है।
सांसद ने जिलाधिकारी व मंडलायुक्त से 24 घंटे में परिक्रमा पथ दुरुस्त करने की मांग की है। सांसद ने कहा कि अयोध्या की मर्यादा व महिमा के अनुरूप परिक्रमा पथ को बनाया जाए ताकि श्रद्धालु सुगमता और सुरक्षित तरीके से परिक्रमा कर सकें। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, राम दुलारे, शंशाक शुक्ला, बसंतलाल वर्मा, गुलाब यादव भी मौजूद रहे।