-खेती-किसानी को बर्बाद करने की चल रही साजिश
अयोध्या। देश में जब एमएसपी लागू हो जाएगा तभी किसानों के फसल का उचित मूल्य मिलेगा, कोई भी व्यापारी किसानों से एमएसपी से कम में फसलों की खरीदारी नहीं कर सकेंगा, एमएसपी लागू करने के लिए देश में एक व्यापक आंदोलन की जरूरत है जिसके लिए पूरे देश में महापंचायत की जा रही है। उक्त विचार गुलाबाड़ी में आयोजित किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सत्ता और दलों ने आम जनता को सियासत के मकड़जाल में उलझा रखा है। धर्म,जाति के नाम पर बंटवारे की खाई खड़ी कर खेती किसानी को बर्बाद करने की साजिश चल रही है। वर्तमान में वैचारिक क्रांति और बड़े आंदोलन की जरूरत है। कार्यकर्ता इसके लिए संगठित हों और तैयार रहें।
राकेश टिकैत ने मौजूदा सरकार की पालिसी और कानून से सचेत रहने की हिदायत देते हुए कहा कि सरसों के जेनेटिक बीज से तेल को जहरीला बनाने तथा भूमि अधिग्रहण के मॉडल एक्ट, इलेक्ट्रिक अमेंडमेंट कानून, कांट्रैक्ट फार्मिंग से किसानों की आर्थिक कमर तोड़ने और खेती की जमीन उद्योगपतियों के हवाले करने व महंगाई-बेरोजगारी बढा देश में सस्ते मजदूर पैदा करने की साजिश चल रही है। चार साल की नौकरी देकर अग्निवीर बनाया जा रहा है। आखिर मंत्री विधायक और सांसद अग्निवीर क्यों नहीं बनते? दूसरों की पेंशन पर रोक लगाने वाले खुद क्यों पेंशन ले रहे हैं?
अयोध्या में भी सरकार के संरक्षण में भू माफिया और प्रशासन जमीन हड़पने में जुटा है, शिकायत है कि उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा। किसानों का बताकर हजारों ट्रक धान पश्चिम की मंडियों में जा रहा है और मोटा मुनाफा कारोबारी कमा रहे हैं। सरकार वादा करके भी एमएसपी पर पीछे भाग रही है। उन्होंने कहा कि कैमरा और कलम पर कानून का पहरा है। संविधान और कानून को ना मानने वाली यह सत्ता तानाशाही की ओर बढ़ रही है, ऐसे में क्रांति निश्चित है। किसानों,मजदूरों, बेरोजगारों को अंतरात्मा की सुनना होगा। हम पूरे देश में वैचारिक बदलाव के लिए लोगों को जागरूक करने निकले हैं।
महापंचायत को राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, घनश्याम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, सचिव ओम प्रकाश वर्मा, किशन बिहारी वर्मा, अजय सिंह, युवा विंग के अध्यक्ष अनज सिंह समेत पूर्वांचल व मध्यांचल के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। महापंचायत के पूर्व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अयोध्या हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन भी किया।
किसान महापंचायत में जेब कतरे रहे सक्रिय
-गुलाब बाडी मैदान में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए जेबकतरे ने काफी किसानों की जेब साफकिया। रुदौली निवासी शंकर पाल पांडे की पर्स साफ किया जिसमें 15700 रूपये, एटीएम व आधार कार्ड भी था बाद में जेब कतरों ने पैसा निकाल लिया परंतु एटीएम व आधार कार्ड महापंचायत के बगल रोड के किनारे फेंक दिया, एक किसान भंडारा में खाना लेने गया था जहां भारी भीड़ के दौरान उसके जेब से लगभग 16 सो रुपए साफ कर दिए ।इसी प्रकार से राजेश वर्मा राजापुर की भी जेब कतरों ने जेब साफ कर दिया।