अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आई0ई0टी0 संस्थान और आई0पी0 कुरेट लैब वेरिस्पिरे लिमिटेड कंपनी, नोएडा के साथ शुक्रवार को अनुबंध किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में टेकिप के कोऑर्डिनेटर इ0 पारितोष त्रिपाठी एवं आई0पी0 कुरेट लैब वेरिस्पिरे लिमिटेड कंपनी के सीईओ डॉ0 मोहित गंभीर के मध्य तीन वर्षों के लिए एमओयू हुआ। अवध विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय है जहाँ इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी सेल का उद्घाटन कुलपति द्वारा जून 2019 में किया गया था। कुलपति प्रो0 दीक्षित ने इस अनुबंध पर हर्ष व्यक्त करते हुए आज के वैश्विक परिवेश में इसे बहुत ही आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि बहुत से आईडिया और हमारे प्रोडक्ट का पेटेंट दूसरे देश ने कराकर उसकी उपयोगिता का अधिकार अपने पास रख लिया है। जिसे वापस पाने के लिए हमें बहुत बड़ी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। कुलपति ने अमेरिका द्वारा हल्दी के पेटेंट का उदहारण देते हुए बताया कि हमारे सांस्कृतिक महत्व वाले इस प्रोडक्ट का अधिकार पाने के लिए इंटरनेशनल कोर्ट में मुकदमा लड़ना पड़ा तब जाकर उसका अधिकार वापस मिला। संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया कि शिक्षक एवं छात्र कंपनी द्वारा मिलने वाले प्लेटफॉर्म के लिए आशान्वित है। इस अनुबंध पर डॉ0 वंदिता पांडेय डॉ0 बृजेश भारद्वाज सहित अन्य शिक्षकों एवम छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya अवध विवि व आईपी कुरेट में हुआ एमओयू
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …