अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को समाज कार्य विभाग व शांति समाज सेवा समिति, फर्रूखाबाद के बीच एमओयू किया गया। यह एमओयू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित एवं शांति समाज सेवा समिति, सतत् विंग डेवलपमेंट के निदेशक मनीष पांडे तथा समाज कार्य विभाग के समन्वयक डॉ0 विनय मिश्र के बीच अनुबंध-पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो0 दीक्षित ने बताया कि इस तरह के एमओयू से विश्वविद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ-साथ समाज के लोगों का भी फायदा होगा। इसके होने से छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त होगी। प्रो0 दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रकार के एमओयू से सतत् विकास के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा तथा इसके माध्यम से छात्रों में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।
सतत् विंग डेवलपमेंट कोऑर्डिनेट्स के निदेशक मनीष पांडे ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा सतत विकास के 17 लक्ष्य निर्धारित किए गए जिनमें गरीबी को समाप्त करना, आर्थिक समृद्धि, सामाजिक समावेश, पर्यावरण संरक्षण सभी के लिए भोजन, गुणवत्ता परक शिक्षा स्वच्छ जल तथा स्वच्छता, असमानता को दूर करना प्रमुख है। इन लक्ष्यों को पूरा करने हेतु समाज कार्य विभाग में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स क्लब की स्थापना की जा रही है। इसकी स्थापना से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का शैक्षिक उन्नयन होगा तथा लक्ष्य की प्राप्ति होगी। विभाग के समन्वयक डॉ0 विनय मिश्र ने बताया कि इस एमओयू से यहां के विद्यार्थियों को फायदा होगा एवं प्रशिक्षित होने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो0 एसएन शुक्ला, मुख्य नियंता प्रो0 आरएन राय, प्रो0 अशोक शुक्ला, डॉ0 दिनेश कुमार सिंह, डॉ0 मुकेश वर्मा, आशीष मिश्र एवं गिरीश पंत सहित अन्य उपस्थित रहे।
समाज कार्य विभाग व शांति समाज सेवा समिति के बीच हुआ एमओयू
23
previous post