-भरतकुण्ड-मधुपुर मार्ग पर हुई दुर्घटना
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है और शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार के हवाले किया है।
थाना क्षेत्र के इटौरा गाँव का रहने वाला प्रियांशु यादव (20) पुत्र राम विसुन यादव मंगलवार की शाम निमंत्रण करने निकला था। वह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र से निमंत्रण में शामिल होने के बाद अपनी बाइक से वापस घर आ रहा है।
परिजनों का कहना है कि रात लगभग साढ़े आठ बजे भरतकुण्ड-मधुपुर मार्ग पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पाना का पुरवा गांव क्षेत्र स्थित एक बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान के निकट किसी वाहन ने प्रियांशु की बाइक में टक्कर मार दी और अँधेरे तथा सुनसान होने का फायदा उठाकर मौके से भाग गई।
मामले की जानकारी के बाद देर रात विशाल यादव ने गंभीर रूप से घायल प्रियांशु को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया तो इमजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण के बाद प्रियांशु की मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया था। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट पूराकलंदर थाना पुलिस को भेजवाई जाएगी।