बीकापुर। बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के नासिरपुर मूसी गांव में किसान के निजी नलकूप से पांच हार्स पावर मोटर की हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए विद्युत मोटर सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के आदेश पर क्षेत्राधिकारी पुलिस कोमल मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम व गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के तहत उ0नि0 थीरेन्द्र कुमार आजाद, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल मुनीष कुमार और कांस्टेबल मनोज यादव को मिली मुखबिर सटीक सूचना पर छापा मारी कर चोरी के विद्युत मोटर (ट्यूबवेल )के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि 19 / 20 अप्रैल की रात में लल्लन प्रसाद चौबे पुत्र स्वर्गीय गुरुचरण चौबे निवासी नासिर पुर मूसी चौबे का पुरवा की ट्यूबवेल की मोटर 5 हॉर्स पावर किर्लोस्कर कंपनी की चोरी हो गई। नलकूप मालिक लल्लन की तहरीर पर मु0अ0स0 294/20 तक धारा 379/ भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। उक्त मोटर खुद बुद मिश्रा का पुरवा के पास से अभियुक्त रवि पुत्र देशराज और हनुमान प्रसाद पुत्र बाबूलाल निषाद निवासी गण बिलारी चौराहा नासिर पुर मूसी थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या के कब्जे से बरामद कर अभियुक्त गण को गिरफ़्तार किया गया।माल बरामद किए जाने के बाद 411 की धारा बढ़ा दी गई है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Bikapur किसान के नलकूप से मोटर चोरी का खुलासा
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …