मिल्कीपुर। ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से हुए घायल राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टर ने एक 24 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार घटना इनायतनगर थानांतर्गत गहनाग मंदिर के पास की है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेंधा गांव निवासी योगेन्द्र प्रताप सिंह व अरविंद यादव फैजाबाद में किसी कोरियर कंपनी में काम कर रहे थे बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 7 बजे फैजाबाद से अपनी मोटरसाइकिल यूपी 42 एपी 5295 अपने घर तेंधा आ रहे थे कि गहनाग मंदिर के पास मिल्कीपुर की ओर से मोरंग लदी ट्रक यूपी 42 बीटी 3823 ने सामने से जोरदार टक्कर मारा जिससे दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची इनायतनगर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने 24 वर्षीय योगेंद्र प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां पर इलाज चल रहा है पुलिस ने मृतक युवक का पंचायतनामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि बाइक सवार युवको को बचाने के चक्कर में ट्रक मौके पर पलट गई थी फिलहाल चालक एवं कनेक्टर मौके से भाग निकले।
11
previous post