-बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन
अयोध्या। जनपद में मदर्स डे के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में बच्चों ने धूमधाम से मातृत्व दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी का अयोजन कर मां की महिमा का बखान किया गया।
मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज क्षेत्र में स्थित विवेकानंद एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या संध्या पांडे ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रबंधक डॉ अर्जुन सिंह के दिशा निर्देशन तथा व्यवस्थापक वीरेंद्र सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में माताओं ने खेल व मनोरंजन की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतिभागी माताओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। प्रतिभागी माताएं अमिता द्विवेदी, अनुपमा सिंह, रेखा यादव, अर्चना यादव, पूजा सिंह व अर्चना श्रीवास्तव आदि ने पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक हिमांशु शुक्ला एवं तृप्ति सिंह ने किया। इस अवसर पर राम नायक गोस्वामी, संदीप शुक्ल, प्रियंका सिंह, कुलदीप, ज्योति, काजल, सत्या, साधना, प्रतीक्षा, प्रिया आदि सभी शिक्षक, कर्मचारी शामिल रहे। प्रबंधक डॉ अर्जुन सिंह व प्रधानाचार्या संध्या पांडे ने सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आभार जताया।
टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्साह पूर्वक मदर्स डे मनाया गया।विद्यालय की निर्देशिका बिन्नी सिंह ने सभी को मदर्स डे की बधाई देते हुए बच्चों को अपनी माता के प्रति उनके कर्तव्य का स्मरण कराया । जिसमें बच्चों ने विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी गिबरानी तथा शिक्षक -शिक्षिकाओं के सहयोग से विभिन्न प्रकार के क्रियात्मक कार्य करते हुए अपने मां के प्रति प्रेम व्यक्त किया । प्रातः काल प्रार्थना सभा में यश वर्मा एवं अनिकेत ने मां पर आधारित एक भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया । बच्चों ने डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन के अंतर्गत अपनी मां के विषय में कुछ वाक्य लिखकर बुलेटिन बोर्ड पर डिस्प्ले किया ।कक्षा 9 से 12 के बच्चों ने मम्मी कूपन के अंतर्गत 12 कूपन प्रत्येक बच्चे ने बनाए और उपहार स्वरूप अपने मां को दिए गए ।बच्चों की ओर से मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की गई।
इसी तरह उसरू अमौना स्थित देवा इंटर कॉलेज में मातृत्व दिवस (मदर्स डे) धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक सहदेव उपाध्याय, विद्यालय प्रधानाचार्या नमिता मिश्रा व कोऑर्डिनेटर पूर्णिमा पाण्डेय ने छात्र छात्राओं के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। लघु नाटक की प्रस्तुति की। भाषण में छात्राओं ने मां विषय पर विचार व्यक्त किए। भिन्न-भिन्न प्रकार के आर्ट, क्राफ्ट,कार्ड आदि बनाकर बनाकर मां को समर्पित किए गए। वद्यालय प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं को मातृत्व दिवस की उपयोगिता बताते हुए कहा कि किसी भी दिवस का मनाया जाना उस व्यक्ति को विशेष महत्व व सम्मान देने के लिए होता है। मां, मां ही होती है। वह अपने जीवन के हर पल को अपने बच्चों पर न्यौछावर कर देती है तथा सदैव बच्चों के हित में ही विचार करती रहती है। इसके अतिरिक्त मातृ दिवस मनाया जाना इस बात का भी द्योतक है कि सभी बच्चे उस मां को धन्यवाद दें जिन्होंने उन्हें जन्म दिया व उनको शिक्षित करके उनको समाज में प्रतिष्ठित स्थान दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिन-रात प्रयत्नशील रहती हैं।