पुत्र के कथित अपहरण में मां-बहन का हाथ, पुलिस ने किया खुलासा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पड़ोसी को फंसाने के लिए कथित पत्रकार ने रची थी साजिश

अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के इचौलिया गांव के 14 वर्षीय किशोर राजकुमार के कथित अपहरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी मां व बहन सहित परिवार के अन्य सदस्यों व कथित पत्रकार शशिकांत अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कथित रूप से अपहृत राजकुमार पुत्र भगौती प्रसाद को बरामद कर लिया है। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान दिया।
उन्होंने बताया कि थाना पटरंगा में 26 जून को निर्मला पत्नी भगौती ने एफआईआर दर्ज कराया था कि उसके 14 वर्षीय पुलिस राजकुमार को महेन्द्र व राहुल आदि ने अपहरण कर लिया है तथा उसके उपलों में आग लगा दिया है इस सम्बन्ध में मु.अ.सं. 138/19 आईपीसी की धारा 364, 435, 506 के तहत मुकदमा कायम कर पुलिस ने विवेचना शुरू किया। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि कथित रूप से अपहृत किशोर की मां निर्मला कथित पत्रकार शशिकांत अवस्थी, रिश्तेदार अवसान व वादिनी की पुत्री रीता व उसके पति दिलेराम व पुत्री अनीता का महेन्द्र व राहुल आदि को फंसाने के लिए षडयंत्रण रचा गया। निर्मला ने अपने कथित अपहृत पुत्र राजकुमार को अपने दामाद दिलेराम पुत्र कमलेश निवासी पूरे चितई थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी जो लखनऊ में रहकर मजदूरी करता है घर में छिपाकर रखा था। सर्विलांस की मदद से 20 अक्टूबर को अपहृत राजकुमार का लोकेशन रानीमऊ चौराहा के निकट मिला और पुलिस ने अभियुक्त अवसान की निशानदेही पर निर्मला पत्नी भगौती, अनीता पुत्री भगौती, शशिकांत अवस्थी व अवसान पुत्र स्व. दशरथ को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अभी भी अभियुक्त दिलेराम व रीता फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है। अभियुक्तों को गिरफ्तार व कथित अपहृत किशोर को बरामद करने वाली टीम में पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, एसआई द्रिवेश त्रिवेदी, वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश कुमार पाण्डेय, आरक्षीगण उमेश सिंह, प्रवीण सिंह, प्रमोद यादव, ललिता देवी, सुमन विश्वकर्मा व सर्विलांस सेल के लल्लू प्रसद शामिल हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya