अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के कंधारी बाजार मोहल्ला में नहाने के लिए खौलता पानी ले जाते समय चारपाई में पैर उलझ गया जिससे दो बेटियों सहित मां गम्भीर रूप से झुलस गयी। कंधारी बाजार के दीपचन्द्र मौर्य की 20 वर्षीया पत्नी बेबी मौर्य ने नहाने के लिए एक भगौना पानी खौला रखा था पानी ले जाते समय अचानक पैर चारपाई में फंस जाने से भगौना हाथ से छूट गया और खौलता पानी चारपाई पर सो रही उसकी बेटी 8 वर्षीया प्रगति व 6 माह की बनी पर जा गिरा, मां भी खौलते पानी की चपेट में आ गयी। परिवारीजनों ने तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है।
खौलता पानी गिरने से मां दो बेटियों के साथ झुलसी
24
previous post