अयोध्या। जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मां और मासूम की मौत हो गई हालांकि मोटरसाइकिल चला रहा शख्स सकुशल बच गया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया गया कि एक मोटरसाइकिल सवार सोहावल नउवा कुआ मार्ग पर सुचिता गंज बाजार की ओर से आ रहा था। सोमवार की दोपहर जैसे ही वह सुचिता गंज सोहावल रेलवे क्रॉसिंग के पास 220 केवीए विद्युत उपकेंद्र के निकट पहुंचा कि अचानक विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल चला रहा मोहसिन निवासी चिर्रा मोहम्मदपुर उछलकर सड़क की दूसरी तरफ गिरा और सकुशल बच गया जबकि बाइक पर पीछे बैठे 40 वर्षीय इसी गांव की समरीन बानो और उसका ढाई वर्षीय पुत्र ट्राली के पहिए के नीचे आ गए। मां जरा देख आसपास के लोग दौड़े और गंभीर घायल महिला और उसके बच्चे को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। हालांकि जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी सदर राम किस चतुर्वेदी ने बताया कि रौनाही पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शिकायत के आधार पर प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
5