चाकू से वार कर भतीजे ने पिता व मां के साथ मिलकर की हत्या
रूदौली। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रामऊ मंगा में रविवार को अपने सगे भतीजे पर मोटरसाइकिल की चोरी का आरोप लगाना एक वृद्ध को महंगा पड़ा। फलस्वरूप भतीजे ने अपने पिता और माँ के साथ मिल कर अपने चाचा को चाकू से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल चाचा की मंगलवार जिला अस्पताल में मृत्यु हो गयी।जानकारी के अनुसार ग्राम चंद्रामऊ मंगा के जुबेर खाँ पुत्र रमजान खाँ (70) की बाइक करीब एक सप्ताह पूर्व दरवाजे से चोरी हो गयी।जुबेर खाँ ने बाबा बाजार पुलिस चैकी पर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी।रविवार की शाम करीब सात बजे जुबेर ने अपने भतीजे नदीम को बुलाया जब नदीम उनके पास पहुंचा तो जुबेर ने नदीम पर मोटरसाइकिल चोरी का आरोप लगाया यह बात नदीम को नागवार लगी और वह गुस्से में वापस घर पहुंचा तथा अपने पिता और अपनी माँ से सारी बात बताई ।इस पर नदीम तथा नदीम के पिता सगीर और माँ सलमा जुबेर के पास चाकू लेकर पहुंचे और गाली देते हुए जुबेर पर चाकू से हमला कर दिया ।हमलावरों ने जुबेर के सिर, पेट तथा हाथ पर चाकू मार कर घायल कर दिया । घायल जुबेर की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के हाजी अयाज, तथा उनकी पत्नी खलीकुन्निशा ,संजीदा खातून पत्नी जमालुद्दीन,मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करने लगे तो हमलावरों ने इन लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।घायल जुबेर खाँ को मवई थाना लाया गया पुलिस ने जुबेर के भाई सगीर, भतीजे नदीम तथा नदीम की मां सलमा के विरुद्ध धारा 323,324,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया तथा घायल जुबेर को मेडिकल के लिये सी एच सी मवई भेजा।गंभीर रूप से घायल जुबेर खाँ को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मंगलवार को प्रातः जुबेर की हालत अस्पताल में बिगड़ गयी उनको खून की उल्टी होने लगी कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गयी।मृत्यु का समाचार पाकर गांव में कोहराम मचा हुआ है।प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है मौके पर पुलिस भेजी गयी है ।पी एम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।