अयोध्या में 14 हजार से ज्यादा लोगों को मिला अपना घर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अबतक 14,794 लोगों को मिला लाभ

अयोध्या। दीन-दुःखियों के तारणहार भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में बेघरों के लिए घर का सपना तेजी से साकार हो रहा है। मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार की तत्परता से अयोध्या के शहरी इलाकों में अबतक 14 हजार से भी ज्यादा लोगों को उनके सपनों का आशियाना मिल चुका है। सरकार की इस अति महत्वाकांक्षी ’प्रधानमंत्री आवास योजना’ को लेकर शासन की तत्परता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अयोध्या नगर निगम और नगर पंचायतों में इसके लिये रजिस्ट्रेशन का कार्य अभी भी तेजी से चल रहा है।

14,794 लोगों को मिल चुका है लाभ

-जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) की अधिकारी यामिनी रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अबतक जिले के सभी नगरीय निकाय में 14,794 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अयोध्या नगर निगम व चार नगर पंचायतों व नयी बनी दो नगर पंचायतें कुमारगंज व सुचितागंज में योजना के तहत पात्र लोगों के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। लाभार्थी ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भर कर कार्यालय में जमा कर सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

सरकार ने हमें सम्मान से जीना सिखाया है : रंजू देवी


-वार्ड न.1 ऋणमोचन घाट निवासी रंजू देवी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सही मायने में गरीबों का दुःख-दर्द समझते हैं। उन्हीं की सरकार में हमको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। आज हमारे सिर पर छत है, हमारा परिवार मोदी-योगी जी को हरदम आशीर्वाद देता है। आज हम भी सम्मान जनक ढंग से अपने घर में रहते हैं। इस सरकार ने गरीबों को सम्मान से जीना सिखाया है।

इसे भी पढ़े  कान्हा गौशाला में गायों की असमय मृत्यु पर गरमाई सियासत

जनता से जो वादा किया उसे पूरा कर रहे : सांसद

-सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेद्र मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने जनता से जो वादे किये हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है। हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हमारा प्रयास है कि समाज के निचले तबके के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य किया जा सके, जिससे वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya