-परीक्षार्थियों को खिलाया गया दही-पेड़ा और ओढ़ाई गई रामनामी
अयोध्या। एम. ए. सिंधी साहित्य की परीक्षा दे रहे डेढ़ दर्जन विद्यार्थियों को भक्त प्रह्लाद सेवा समिति ने टीका लगाकर दही-पेड़ा खिलाया और सिंध महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने रामनामी ओढ़ाई। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में एम. ए. सिंधी चौथे बैच के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की बुधवार से परीक्षा आरंभ हुई है। समिति के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए यह कार्यक्रम किया। समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल सागर ने बताया कि भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में सिंधी की पढ़ाई होना समाज के लिए गौरव का विषय है।
समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने कहा कि ये विद्यार्थी भविष्य के सिंधी साहित्यकार हैं, इनका उत्साह बनाए रखना पूरे सिंधी समाज का नैतिक दायित्व है। समिति के संरक्षक राजकुमार मोटवानी ने कहा कि आमधारणा है कि सिंधी में रोजगार के अवसर नहीं हैं किंतु यदि कोई सिंधी पढ़ेगा ही नहीं तो सरकार उसके लिए ये योजनाएं कहां से बनाएगी। संस्कृति मंत्री कपिल हासानी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अमर शहीद संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र के मानद निदेशक प्रो. आर. के. सिंह और सिंधी भाषा सलाहकार ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी ’सरल’ को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने भी निदेशक और सलाहकार को अपने श्रद्धा के फूल पेश किए। इस अवसर पर अमन विक्रम सिंह, अनीता देवी, प्रकाश नंदवानी और सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सावलानी, हरीश भागवानी आदि उपस्थित रहे।