अयोध्या। जनपद में रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते मानसून ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिले के खंडासा और रौनाही थाना क्षेत्र में कच्ची दीवार और छज्जा ढहने से जहां एक बालक की मौत हो गयी वहीं महिला समेत चार घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली मजरे आनंदपुर में मंगलवार की भोर करीब चार बजे देवी प्रसाद की कच्ची दीवार भरभराकर कर गिर गई। बरामदे में सो रही देवी प्रसाद की 35 वर्षीय पत्नी बसंता और मां के साथ ही सो रहा 5 वर्षीय बेटा अंशू व 4 वर्षीय बेटी शिवांशी मलबे की चपेट में आ गई। चीख-पुकार पर दौड़े आसपास के लोगों ने मलवा हटाकर तीनों को बाहर निकलवाया और एम्बुलेस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डासा भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद यहां से तीनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। क्षेत्रीय लेखपाल मुकेश सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया गया है। रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जा रही है। जिला अस्पताल प्रशासन ने मां और दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई है।
वहीं बरसात के चलते रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारंगापुर के मजरे गोसाई कुट्टी में पवन गोस्वामी के मकान का छज्जा अचानक ढ़ह गया। मलबे की चपेट में आकर पवन गोस्वामी का 8 वर्षीय पुत्र करन की जहां दर्दनाक मौत हो गयी वहीं 12 वर्षीय पुत्री महिमा गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
18
previous post