मिल्कीपुर। विकास खंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत बिरौलीझाम में दिल्ली की नेशनल मॉनिटरिंग टीम ने गांव पहुंच कर कीए गए विकास कार्यों की आडिट करते हुए कई बिंदुओ पर ब्लाक अधिकारियों से जानकारी ली टीम में शामिल वंश चढ्ढा ,नमन सोनी व जिला समन्वयक अविरल पाठक ने कई फाइलो को खंगाला जिसमें मनरेगा कार्य व राज्य वित्त से कराए गए प्रमुख काम व इस पर खर्च हुई धनराशि का मिलान किया गया इसके अलावां गांव में रहने वाले एससी एसटी जातियों की संख्या ,मृत्युदर ,व गरीब पारिवारों की जानकारी इक्ट्ठा की गई जिसके आधार पर गांव के लिए अतिरिक्त बजट देने की बात बताई । टीम के सामने ग्रामीणों ने शौचालय न मिलने व गांव में सफाई न होने का मुद्दा उठाया जिस पर वहां मौजूद एडीओ पंचायत अशोक वर्मा ने दो दिन में सफाई कराने की बात कही । इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष मिश्रा समेत ग्रामीण विशाल तिवारी ,पुतान ,राहुल ,रवि तिवारी ,शिव प्रसाद तिवारी ,शशि प्रकाश , रामशंकर पाठक मौजूद रहे।
मॉनिटरिंग टीम ने गांव के विकास कार्यों का किया आडिट
24
previous post