सादगी से मनी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

अयोध्या। कोरोना संकट व लॉकडाउन के भारत रत्न व संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती सादगी से मनायी गयी। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, पीडी डीआरडीए कमलेश कुमार सोनी, डीडीओ हवलदार सिंह, डीएसओ शोभनाथ यादव आदि अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
सहादतगंज स्थित सांसद के कैम्प कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर सांसद लल्लू सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने माल्यापर्ण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। नकटवारा गांव में बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल व सुरेश पाण्डेय, शिवम सिंह ने गरीब बस्तियां में राशन वितरित किया तथा आशाबहू व सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राजनैतिक व सामजिक रुप से काम करने वालों के लिए बाबा साहब के विचार प्रेरणादायी है। उनके पथ चिन्हों पर चलते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को प्रदान कर रही है। गरीबों, किसानों व मजूदरों के उत्थान के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है। हमें अम्बेडकर जयंती में इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका निर्वाहन करना चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर हमें उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। आपदा की वर्तमान परिस्थति में गरीबां, पिछड़ों की हर जरुरत को पूरा करने के लिए आगे आना चाहिए। हमारा सामूहिक प्रयास हमें इस आपदा से संघर्ष में विजय पथ की ओर अग्रसर करेगा। बीकापुर तहसील क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती सरकारी कार्यालयों में अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके मार्ग को अपनाने पर जोर दिया गया। उपजिलाधिकारी ,नगर पंचायत, कोतवाली, क्षेत्राधिकारी पुलिस, खंड विकास कार्यालय ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कार्यालय में एकता दूसरेे से दूरी बना कर जयंती मनाई । उप जिलाधिकारी कार्यालय पर एसडीएम जयेंद्र कुमार, तहसीलदार दिग्विजय सिंह, राजबहादुर यादव, नगर पंचायत बीकापुर कार्यालय पर ईओ श्रीमती रागिनी वर्मा, चेयरमैन जुग्गी लाल यादव, कोतवाली परिसर इंद्रेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय पर सीओ वीरेंद्र विक्रम, खंड विकास कार्यालय बीडीओ अमित त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह के द्वारा मनाया गया।
रुदौली विधानसभा क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने बाबा साहब प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर उन्हें याद किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बाबा साहब ने जीवन पर्यन्त छूआछूत व सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्हीं के प्रयास से समाज में समरसता कायम हुई है और सभी को बराबरी से जीने का हक मिला है।इस अवसर पर विधायक ने वैश्विक महामारी के चलते सैकड़ो जरूरतमंदों को राशन सामग्री ब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के फैसले का स्वागत किया।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को हम सब की पीड़ा के बारे में पूर्ण आभास है,उन्होंने जो भी कदम उठाए हैं वह हम सबकी सुरक्षा व राष्ट्र के लिए हैं ,अन्यथा हम भी चीन ,इटली, अमेरिका और ब्रिटेन की राह पर चल पड़ते। उन्होंने लोगो से अपील की 3 मई तक सहयोग करें ,घर पर रहें ,सुरक्षित रहें।आप सुरक्षित है तो आपका परिवार व राष्ट्र सुरक्षित है।उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने कहा कि उनके आदर्श एवं बताए रास्ते पर चलकर भारत को विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बना सकते हैं।इस मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन सिंह,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, नगर महामंत्री रामराज, कुलदीप सोनकर,राजकिशोर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। मिल्कीपुर क्षेत्र में मधुराज बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजरौली मिल्कीपुर अयोध्या में डा अंबेडकर की 129वीं जयंती के अवसर चित्र पर माल्यार्पण कर कृतज्ञता के साथ नमन किया।
इसी तरह डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर परिसर के छात्र छात्राओं को जूम क्लाउड होस्टिंग एप प्लेटफॉर्म से संबोधित किया। व्याख्यान को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि हम सभी को डॉ0 अम्बेडकर के जीवन एवं आदर्शों को आत्मसात् करने की आवश्यकता है। वे अपने समय के अर्थशास्त्री एवं विधिवेत्ता रहे है। उन्होंने आजीवन देश व समाज की सेवा की। कुलपति ने कहा कि आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तो डॉ0 अम्बेडकर जी की ही देन है। उनके विचार आज के समय में भी उतने ही प्रासंगिक है। वे स्पष्टवादी थे और सदैव देश के हित की सोचते थे। कुलपति ने कहा कि डॉ0 अम्बेडकर ऐसे समाज की स्थापना करना चाहते थे जहां भेद-भाव व असमानता न हो। वे आजीवन देशहित एवं समाजहित में कार्य करते रहे।
मुख्य नियंता प्रो0 आरएन राय ने कहा कि डॉ0 अम्बेडकर ने सामाजिक भेद-भाव के विरूद्ध अभियान चलाया था। वे भारतीय संविधान के जनक थे और हमारे देश का यह संविधान अन्य राष्ट्रों के संविधान से सशक्त है। वे एक ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता थे जिन्होंने अपना जीवन न्याय और समानता के लिय समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में बीएचयू के प्रो0 कौशल किशोर मिश्र, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 रमापति मिश्र, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, इं0 रमेश मिश्र, इं0 पारितोष डॉ0 महेन्द्र पाल, डॉ0 बृजेश भारद्वाज, डॉ0 संजीत पांडेय, इं0 विनीत सिंह, इं0 परिमल तिवारी, इं0 आशुतोष सहित छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya