अयोध्या। लोकबन्धु स्व0 राजनारायण महान समाजवादी नेता थे। प्रधानमंत्री को कोर्ट से और वोट दोनों से उन्होंने हराया था। समानता और समाजवाद के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले राजनारायण जैसे नेता की हर युग में जरूरत रहेगी। उक्त बातें सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने पार्टी कार्यालय पर लोकबन्धु राजनारायण की 33वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि स्व0 राजनारायण को सच्ची श्रद्धाजंलि वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करना होगा। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय परिवार रजिस्टर और नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ सत्याग्रह करने की बात करके राजनारायण जी को श्रद्धाजंलि पहले ही दे चुके हैं।
पार्टी कार्यालय पर स्व0 राजनारायण के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। पूर्व प्रदेश सचिव जयशंकर पाण्डेय ने स्व0 राजनारायण को महान नेता बताते हुए कहा कि राजनारायण जी जननायक थे जो जनता के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे। अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने की सीख जो नेता जी राजनारायण जी ने दिया वही सही रास्ता है जिस पर चलकर लोकतंत्र को बचाया जा सकता है। उक्त अवसर पर बाबूराम गोंड, छोटेलाल यादव, राम लखन यादव, दान बहादुर यादव, शैलेन्द्र यादव, आर0जे0 यादव, रामानन्द फौजी, बख्तियार खान, राम सजीवन, ओरौनी प्रसाद पासवान, चन्द्रभान यादव आदि उपस्थित थे।
लोकबंधु राजनारायण समाजवादी आंदोलन के पुरोधा : अशोक श्रीवास्तव
अयोध्या। लोकबंधु राजनारायण समाजवादी आंदोलन के पुरोधा और जन संघर्ष के प्रतीक हैं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेकर समाजवादी आंदोलन को संगठित और संघर्षशील बनाने की आवश्यकता है यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त विचार समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने लोकबंधु राजनारायण आयोजित पर आयोजित संगोष्ठी को पार्टी के कैंप कार्यालय बल्ला हा ता में संबोधित करते हुए कहां की वर्तमान राजनीत सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला समाजवादी विचारधारा और आंदोलन के जरिए ठीक किया जा सकता है इसके लिए आवश्यकता है कि आंदोलन को नए सिरे से संगठित और विस्तार देने तथा युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए जिससे कि वह सांप्रदायिकता पूंजीवाद महंगाई बेकारी तथा सरकार की जनविरोधी दमनकारी नीतियों का शांतिपूर्ण अहिंसक ढंग से देशव्यापी आंदोलन और जन संघर्ष की व्यापक तैयारी करके सत्ता की तानाशाही और देश घाटी नीतियों और कार्यों का विरोध करके व्यवस्था परिवर्तन के लोकनायक जयप्रकाश नारायण डॉक्टर लोहिया लोक बंधु राज नारायण के अधूरे सपनों को पूरा कर सकें। संगोष्ठी को पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव उपाध्यक्ष बृज मोहन सिंह प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बृजराज कुमार अग्रवाल जहीर हसन हाफिज एजाज श्रीमती अजय रानी शर्मा विभा शुक्ला जितेंद्र गौड़ मुकेश यादव यावर हुसैन आदि ने संबोधित किया।